नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक हैं। वह आखिरी बार 'रात अकेली है' और 'सीरियस मेन' जैसी वेब सीरीज में नजर आए थे। अब वह 'बोले चूड़ियां', 'जोगीरा सारा रा रा', 'संगीन' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्मों में दिखेंगे। हालांकि, अभी वह पपाराजी से दूर काफी समय होमटाउन में बिता रहे हैं। हाल ही में स्पॉटबॉय से बातचीत में नवाजुद्दीन ने बताया, 'यहां पर बहुत सुकून है। कोरोना महामारी ने जो एक अच्छी चीज मुझे दी, वह यह कि मैं शहर के शोर-शराबे और भागदौड़ से दूर हो पाया। मेरे होमटाउन बुढ़ाना में सबकुछ शांत है। मैं शांति के इस एहसास को समझा नहीं सकता हूं।' मुंबई में काम हो गया ठप ऐक्टर ने आगे बताया, 'मुंबई में काम ठप हो गया तो मैं घर आ गया। मैंने सोचा था कि यहां कुछ वक्त मां के बिताऊंगा और फिर लौट जाऊंगा लेकिन चूंकि मुंबई में कोई काम नहीं हो रहा है, मैं यहीं रुक गया। देखते-देखते साल निकल गया। मुझे महसूस हुआ कि मैं घर पर कितना खुश था।' घर से कर सकता हूं सबकुछ वहीं, वर्क फ्रॉम होम के कल्चर पर नवाजुद्दीन ने कहा, 'यह तो अब न्यू नॉर्मल है। जब तक मैं शूटिंग नहीं कर रहा हूं, यहां से मैं सबकुछ कर सकता हूं जैसे स्टोरी सेशन, जूम पर नरेशन और तमाम चीजें। यहां तक कि यहां से डबिंग भी कर सकता हूं।' दिल से किसान हूंयह पूछने पर कि वह किसान हैं या ऐक्टर, इस सवाल पर नवाज कहते हैं, 'पेशे से ऐक्टर हूं लेकिन दिल से मैं किसान हूं। मुझे जमीन से जुड़े रहना पसंद है। मैं सबसे खुश होता हूं जब जमीन पर काम करता हूं। मैं जब बुढ़ाना में होता हूं तो सोता भी जमीन पर हूं। खेती में खुशी मिलती है, बाकी तो सब दिखावा है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BNa0mH
No comments:
Post a Comment