Breaking

Monday, September 6, 2021

अमिताभ से पड़ी 'डांट' तो दीपिका से बोले रणवीर- तुझे गोद में बिठाके ऑमलेट खिलाऊंगा

'' () का 10 सितंबर को आने वाला एपिसोड 'शानदार शुक्रवार' स्पेशल होगा। इस एपिसोड में ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण () और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) नजर आएंगी। मेकर्स ने इस आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है। शो में पहुंचने पर दीपिका पादुकोण ने सिर्फ गेम खेला, बल्कि लगे हाथों पति रणवीर सिंह () की भी शिकायत लगा दी। दीपिका ने अमिताभ बच्चन को बताया कि रणवीर ने उनसे वादा किया था कि वह उन्हें ब्रेकफस्ट बनाकर खिलाएंगे। लेकिन आज तक ऐसा दिन नहीं आया। यह सुनकर हैरान अमिताभ बच्चन तुरंत ही रणवीर को फोन लगा देते हैं और बताते हैं कि दीपिका ने उनसे उनकी शिकायत की है। तब रणवीर फोन पर दीपिका से कहते हैं, 'बेबी उन्हें मेरे रिगार्ड्स देने के बजाय तुम उनसे मेरी शिकायत कर रही हो? कमाल है यार।' तब अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह से पूछते हैं कि उन्होंने अब तक दीपिका को खाना बनाकर क्यों नहीं खिलाया? इसके जवाब में रणवीर कहते हैं, 'अब बच्चन साहब ने बोल दिया। अब तुझे मैं गोद में बिठाके ऑमलेट खिलाऊंगा।' यह सुनते ही फराह खान तपाक से रणवीर से कहती हैं, 'सिर्फ ऑमलेट खिलाने को बोला था, गोद में बिठाने को नहीं बोला था।' मेकर्स ने इसी एपिसोड का एक और प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें फराह खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन से अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' का 'एक चुटकी सिंदूर' वाले सीने के लिए ऑडिशन लेती नजर आती हैं। लेकिन अमिताभ जब इस सीन को अपने ही अंदाज में करते हैं तो सब हंस पड़ते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3l3kmI2

No comments:

Post a Comment