Sunday, September 5, 2021

शरारत करने पर बहन श्रद्धा ही मार से बचाती थी: सिद्धांत कपूर

हाल ही में अमिताभ बच्चन स्टारर 'चेहरे' में गूंगे सजायाफ्ता मुजरिम की भूमिका से तारीफ पाने वाले अभिनेता इन दिनों चर्चा में हैं अपनी नई वेब सीरीज 'भौकाल पार्ट 2' से। इस मुलाकात में वे अपने रोल, करियर, बिग बी, बहन , पिता शक्ति कपूर और मंगेशकर परिवार के साथ अपने लगाव पर दिल खोल कर बातें करते हैं। सुना है शूटिंग पर आपकी तबीयत खराब हो गई थी? क्या हुआ था आपको? -असल में मुझे फ्लू हो गया था। पिछले दिनों मैं लगातार 'भौकाल' की शूटिंग में बिजी था और शेड्यूल काफी हेक्टिक था, इसलिए तबीयत खराब हो गई। असल में मुझे पिछले साल कोरोना भी हुआ था और उसके बाद मेरा इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया था। यह ऐसा वायरस है कि इसकी चपेट में आने के दौरान और पोस्ट कोरोना भी इसका असर कई महीनों तक रहता है। यही वजह है कि इन दिनों मैं अपनी इम्यूनिटी पर भी विशेष ध्यान दे रहा हूं, मगर बीते दिनों काम के दबाव में तबीयत बिगड़ गई। हमने काफी नॉन स्टॉप ऐक्शन की शूटिंग की थी। 'भौकाल पार्ट 2' में क्या खास कर रहे हैं आप? -'भौकाल' सीरीज के पार्ट टू के लिए पिछले 25 दिन मैंने लखनऊ में लगातार शूटिंग की। ओटीटी पर पार्ट वन को काफी पसंद किया गया था। पार्ट वन में मैंने महज तीन-चार एपिसोड में ही काम किया था, मगर मेरा चिंटू डेढ़ा का वो किरदार पार्ट टू का अहम किरदार बन गया। जैसा कि आप जानते हैं कि यह मुज्जफरनगर की सच्ची घटना से प्रेरित है। ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस नवनीत सिकेरा की रियल स्टोरी पर आधारित है। अपने रोल के लिए मैंने अपनी भाषा पर कड़ी मेहनत की। 'भौकाल 2' में मेरा बड़ा भाई जो प्ले कर रहा है, प्रदीप नागर, वो उत्तर भारत के ही हैं। उन्हें उस प्रदेश की लिंगो और बॉडी लैंग्वेज की अच्छी-खासी नॉलेज है, तो उन्होंने मेरी काफी मदद की। आपने हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'चेहरे' में काम किया, मगर क्या शक्ति कपूर के बेटे होने के नाते आपकी उनके साथ बचपन की कोई याद जुड़ी है? -बिलकुल। डैड ने उनके साथ 'सत्ते पे सत्ता', 'महान', 'नसीब', 'लाल बादशाह' समेत अनगिनत फिल्मों में काम किया है, तो बचपन से ही बच्चन साहब के यहां आना-जाना रहा है। नब्बे के दशक में उनके घर में होली की पार्टियां हुआ करती थी और हम अक्सर उनके घर जाते थे। बहुत मजा आता था होली खेलने में। वहां का खाना आज भी याद है मुझे। तब अभिषेक (बच्चन) भी छोटा था। मगर वह बहुत शरारती था। एक ऐसी ही होली पार्टी में उसने मस्ती करते हुए मुझे कीचड़ में डाल दिया था। बच्चन साहब तब भी हम लोगों से बहुत प्यार और स्नेह से पेश आया करते थे। 'चेहरे' में उनके साथ काम करते हुए नर्वस थे आप? -जब मैं सेट पर पहुंचा, तो मैं इतना नर्वस था कि मेरी समझ में नहीं आया कि यह सच है या सपना? मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। सेट पर मुझे किसी ऐक्टिंग स्कूल के बच्चे जैसा फील हुआ। उनके साथ हर पल कुछ सीखने जैसा था। वे एक तयशुदा शेड्यूल में काम करते हैं, तो सेट पर टाइमिंग को लेकर कमाल की पाबंदी होती थी। वे अपने सीन करने से पहले रिहर्सल करते थे, वो देखने लायक होता था। वे अपने साथी कलाकारों को जिस तरह का सम्मान देते हैं, वह भी सीखने योग्य था। मेरे लिए एक चैलेंज ये भी था कि फिल्म में मैं गूंगे का रोल कर रहा था और मुझे अपने एक्सप्रेशन चेहरे से देने थे। बच्चन साहब की उपस्थिति ने मुझे अभिनेता के रूप में संवारा और मैं अपने रोल के साथ न्याय कर पाया। मैं यह बेधड़क कह सकता हूं बच्चन साहब के साथ काम करने से पहले मैं बहुत भी बेसब्र हुआ करता था, मगर उनसे मैंने धैर्य सीखा। हाल ही में रक्षा बंधन के मौके पर इंस्टाग्राम में आपकी और आपकी बहन श्रद्धा कपूर की प्यारी तस्वीरें देखने को मिलीं? कैसी बॉन्डिंग है, आप दोनों की? -बचपन से ही हमारा रिश्ता बहुत प्यार भरा रहा है। उसे मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड मानता हूं। भाई-बहन के रूप में हमारा बंधन अटूट है। राखी पर हम लोग डिनर पर गए थे। हम दोनों हमेशा से एक-दूसरे के लिए बहुत प्रॉटेक्टिव रहे हैं। हां, मैं शरारती था, तो बचपन में स्कूल हो या घर, हमेशा मुझे डांट या मार से बचाती थी। अक्सर मेरे लिए झूठ बोल देती थी। आप कला के ऐसे घराने से आते हैं, जहां एक तरफ आपको अभिनय विरासत में मिली, तो दूसरी तरफ आप कोकिलाकंठी लता मंगेशकर के रिश्तेदार हैं। लता मंगेशकर से मिलना होता है? -मैं खुद को भाग्यवान मानता हूं, जो मैं ऐसे परिवार में पैदा हुआ। मेरी मॉम (शिवांगी कपूर) लता जी की भानजी हैं। लता जी और आशा जी से अक्सर मिलना होता है। कुछ महीने पहले में उनसे मिला था। वे एकदम फिट हैं और क्यों न हों? उनके साथ जमाने भर का प्यार और दुआएं हैं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संगीत और परिवार को समर्पित कर दिया है। कोविड में हम कम मिल पाएं हैं, मगर बातचीत हमेशा होती है। वे मेरे नाना के बहुत क्लोज थीं। वे बहुत ही सादा दिल इंसान हैं। वे बेहद पारंपरिक हैं और मुझे उनसे बहुत लगाव है। अभिनेता बनने के बाद अपने पिता शक्ति कपूर के साथ आपके रिश्ते कितने इवॉल्व हुए हैं? -वे मेरे फ्रेंड जैसे हैं। मगर साथ ही जिंदगी और करियर की अच्छाई-बुराई भी समझाते रहते हैं। अब आज उनका जन्मदिन है, तो उनके साथ फैमिली लंच का प्लान है। अभिनेता बनने के बाद अब हम अभिनय और फिल्मों पर खूब बातें करते हैं। मेरी मॉम काफी स्प्रिचुअल महिला हैं और अब घर में प्यार, अध्यात्म, केयर और कंसर्न को महत्व दिया जाता है। डैड को भी मैं वही रिटर्न करने की कोशिश करता हूं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Vj1cFx

No comments:

Post a Comment