Breaking

Monday, September 27, 2021

गहना वशिष्ठ का आरोप- शर्लिन चोपड़ा ने ही राज कुंद्रा को बोल्ड कॉन्टेंट बनाने में घसीट लिया

पॉर्न केस में फंसे () पर () काफी समय से कई तरह के आरोप लगाती रही हैं। हाल में कई बार शर्लिन ने राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () को भी कई बार निशाने पर लिया है। अब शर्लिन के मामले में पॉर्न केस में फंसी एक अन्य आरोपी ऐक्ट्रेस () खुद राज कुंद्रा और शिल्पा के बचाव में सामने आई हैं। गहना वशिष्ठ ने कहा है कि शर्लिन ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह खुद इस मामले में एक आरोपी की तरह फंसी हुई नहीं हैं। पॉर्न फिल्में बनाने के आरोपों पर शुरू से ही राज कुंद्रा का बचाव कर रहीं गहना वशिष्ठ ने दावा किया है कि शर्लिन केवल खबरों में आने के लिए बयान दे रही हैं। गहना ने शर्लिन पर आरोप लगाते हुए कहा, 'यह शर्लिन चोपड़ा ही थीं जिन्होंने राज कुंद्रा को बोल्ड कॉन्टेंट बनाने में घसीट लिया। वहीं थीं जो साल 2012 से पॉर्न और उससे भी घटिया कॉन्टेंट बना रही थी। राज से तो वह केवल ढाई साल पहले ही मिली थीं।' शर्लिन चोपड़ा के शिल्पा शेट्टी पर किए कॉमेंट्स पर गहना ने हमारे सहयोगी ETimes को बताया, 'शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी पर पर्सनल कॉमेंट्स करना शुरू कर दिया है जबकि वह उनकी बयानबाजी पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही हैं। शिल्पा शेट्टी को उन्हें इस लायक भी नहीं मानती हैं कि शर्लिन के बयानों पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करें।' गहना ने कहा कि शर्लिन एक 'अहसान फरामोश' लड़की हैं। वह राज कुंद्रा पर आरोप लगा रही हैं जिन्होंने उनका करियर बनाने और काफी पैसा कमाने में मदद की। बता दें कि राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 2 महीने बाद राज कुंद्रा 20 सितंबर को जमानत पर रिहा हुए हैं। इस केस में गहना वशिष्ठ भी आरोपी हैं जिन्हें अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। उन पर भी जबरन पॉर्न फिल्में बनाने और रेप करवाने के आरोप लगे हैं। गहना भी पहले इस मामले में 5 महीने जेल में रहकर आ चुकी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m7h0V4

No comments:

Post a Comment