Sunday, September 5, 2021

जब ऐश्वर्या राय की ऐक्टिंग को बताया गया था बकवास, अक्षय कुमार ने मांगी थी अभिषेक बच्चन से माफी

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलिवुड का सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में ही नहीं बल्कि उन कलाकारों की भीड़ में भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल भी खूब जीता है। 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल', 'गुरु', 'रेनकोट' जैसी ऐसी तमाम फिल्में हैं, जिसमें ऐश्वर्या ने अपनी ऐक्टिंग से फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है। ऐश्वर्या जब-जब पर्दे पर आईं, दुनिया भर की ऑडियंस और क्रिटिक्स से तारीफें मिली हैं, लेकिन कनाडा के पॉप्युलर कमीडियन रशेल पीटर्स (comedian Russell Peters) ऐसा नहीं सोचते। उन्होंने ऐश को बकवास ऐक्टिंग का सबसे बड़ा नमूना बताया था। कहानी पुरानी है। साल 2011 में रशेल ने ऐश्वर्या के लिए ऐसा काफी कुछ कहा था, जिसे सुनकर उनके फैन्स का दिमाग खराब हो सकता है। रशेल तब इंडो कनैडियन फिल्म Speedy Singhs के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जिसमें वह खुद अहम भूमिका में थे और अक्षय कुमार भी कैमियो रोल में नजर आए थे। बताया जाता है कि इसी प्रमोशन के दौरान रशेल ने ऐश्वर्या की ऐक्टिंग को लेकर तमाम बातें कही थीं। उन्होंने कहा था, 'मुझे बॉलिवुड से नफरत है। यहां की फिल्में कूड़ा होती हैं, काफी भयानक। यह मेरा ओपनियन है, यकीनन ऐसे अरबों लोग होंगे जो उन्हें पसंद करते होंगे। मुझे ये सिंगिंग, डांसिंग और ड्रामा वाला रोना बिल्कुल पसंद नहीं। मैंने अपनी लाइफ में कोई बॉलिवुड फिल्म नहीं देखी। मैंने पहले भी इसे करने से मना किया है और आगे भी कभी नहीं करूंगा। उम्मीद करता हूं कुछ फिल्मेमकर्स रियल फिल्में बनाने की कोशिश जरूर करेंगे।' इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या पर निशाना साधा और कहा, 'ऐश्वर्या बकवास ऐक्टिंग की सबसे बड़ी उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार साबित किया है और बॉलिवुड में खूबसूरत चेहरा से कोई भी स्टार बन सकता है।' रशेल यहीं नहीं रुके। उसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन को लेकर भी कॉमेंट किया। उन्होंने ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी को लेकर कहा था, 'वह अच्छी ऐक्ट्रेस नहीं बन सकीं, वह आज भी खूबसूरत ही हैं, क्या यह काफी नहीं? शानदार अभिषेक, आपने उनका भला कर दिया।' रशेल के इन कॉमेंट्स ने खूब हंगामा मचाया। ऐक्ट्रेस के फैन्स, ऐक्टिविस्ट और इंडस्ट्री के बाकी लोगों ने उनसे माफी मांगने की डिमांड की। हालांकि, कमीडियोन ने अपने इन कॉमेंट्स को लेकर कोई माफी नहीं मांगी। सुनने में यह रूर आया कि अक्षय कुमार ने अभिषेक बच्चन से कमीडियन के इस बयान पर माफी मांगी थी। उनके अलावा फिल्म के को-प्रड्यूयर अजय वीरमनी को भी रेशल के कॉमेंट के लिए माफी मांगनी पड़ी थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tk8OE0

No comments:

Post a Comment