करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने वीक की शुरुआत अपने घर एक शानदार पार्टी से की है। इस पार्टी में उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), दोस्त अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के अलावा मनीषा मल्होत्रा (Manish Malhotra) और करण जौहर (Karan Johar) भी पहुंचे। अब इस पार्टी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हैं। मनीष मल्होत्रा ने इस पार्टी की कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनके फ्रेंड संजय मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। करिश्मा कपूर और करीना ने भी इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों से साफ है कि होस्ट ने अपने दोस्तों के लिए काफी स्पेशल इंतजाम कर रखा था। करिश्मा कपूर ने पार्टी में रखी गई स्पेशल डिश (दाल गोश्त और कड़क पाव) की भी तस्वीर शेयर की है। अमृता ने करीना कपूर के सोफा पर पोज़ देते हुए तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि यह फोटो मनीष ने खींची है। बता दें कि हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने भी अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से उनके कई फ्रेंड्स शामिल हुए। हालांकि इस पार्टी में करीना नजर नहीं आई थीं, उसी दिन वह मालदीव से लौटी थीं। बता दें कि करीना बहुत जल्द आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आनेवाली हैं। यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिन्दी रीमेक है, जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kMr8TW
No comments:
Post a Comment