
5 सितंबर को 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) का 'संडे का वार' (Sunday Ka Vaar) स्पेशल एपिसोड था, जिसमें होस्ट करण जौहर (), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को याद कर भावुक हो गए। शो की शुरुआत सिद्धार्थ शुक्ला के 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की जर्नी वाले वीडियो के साथ की गई, जिसे देख हर कोई भावुक हो गए। करण जौहर, जोकि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' (Humpty Sharma Ki Dulhaniya) में काम कर चुके थे, उन्हें यादकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला, एक ऐसा चेहरा, एक ऐसा नाम जो हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया था। बिग बॉस फैमिली के एक फेवरिट मेंबर..जो मेरे ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के अनगिनत लोगों के दोस्त थे, अचानक हम सबको छोड़कर चले गए। हम में से किसी को भी अब तक इस पर यकीन नहीं हो रहा है।' पढ़ें: 'एकदम सुन्न हो गया हूं, यकीन नहीं होता' करण जौहर को सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से गहरा झटका लगा। वह उनके अच्छे दोस्तों में से एक थे। सिद्धार्थ को याद करते हुए करण ने आगे कहा, 'मैं एकदम सुन्न हो गया हूं। यकीन नहीं हो पा रहा है। सिड एक अच्छा बेटा था। कमाल का दोस्त था। एक ऐसा इंसान था, जिसके आसपास रहना बहुत ही अच्छा लगता था। उनकी पॉजिटिवटी और स्माइल ने लाखों दिल जीते। उनके करोड़ों फैन्स इस बात सबूत हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कितने पॉप्युलर स्टार थे। लोग उन्हें कितना प्यार करते थे। रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ शुक्ला। तुम बहुत याद आओगे सिद्धार्थ शुक्ला। हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे। इस वक्त आपको और मुझे भी बहुत स्ट्रेंथ की जरूरत होगी ताकि यह शो चलता रहे।' 'बिग बॉस ओटीटी' में शहनाज संग आए थे सिद्धार्थ बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला कुछ हफ्ते पहले शहनाज गिल के साथ 'संडे का वार' में भी नजर आए थे। तब उन्होंने करण जौहर के साथ खूब मस्ती की थी। सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने के बाद करण जौहर ने जैसे-तैसे 'संडे का वार' की शुरुआत की। बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट्स को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया। उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं हैं कि बाहर की दुनिया में इस वक्त क्या चल रहा है। पढ़ें: सिद्धार्थ के बारे में बात करते दिखे निशांत भट्ट हालांकि हाल ही के एपिसोड में निशांत भट्ट अचानक ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में बात करते दिखे। वह कह रहे थे कि अगर कोई कंटेस्टेंट सलमान खान के सामने अपना पॉइंट प्रूव करने के लिए लड़ा है, खड़ा रहा है तो वह एकमात्र सिद्धार्थ शुक्ला हैं और उन्होंने उस एपिसोड को 3 बार देखा था। पढ़ें: 2 सितंबर को हुई मौत, फैन्स बेहाल बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार और फैन्स का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी शॉक में हैं। सिद्धार्थ से शहनाज की दोस्ती 'बिग बॉस 13' में हुई थी और उसी दौरान शहनाज उन्हें पसंद भी करने लगी थीं। शो खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग कायम रही।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yTsrUY
No comments:
Post a Comment