Breaking

Monday, September 27, 2021

'बाल धोने को लेकर परेशान' Anushka Sharma ने शेयर किया मजेदार मीम, आप भी कहेंगे- ये तो सच में होता है

बॉलिवुड की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जब भी सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करती हैं, तो वह आग तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। फैन्स भी अनुष्का के पोस्ट के लिए मानों बेचैन रहते हैं। अनुष्का हाल ही बेटी वामिका ( daughter) से साथ इंडिया वापस लौटी हैं और अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हो गई हैं। पर ऐसा लग रहा है कि वह भी आम लोगों की तरह बाल धोने की परेशानी में फंस गई हैं। दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम (Anushka Sharma Instagram) स्टोरी पर एक हेयर वॉश (बाल धोने) से जुड़ा एक मीम शेयर किया है। साथ में उन्होंने लिखा है, 'ट्रू स्टोरी' मतलब एकदम सच बात। इस मीम पर लिखा है, 'मैं यह सोचते हुए कि किस दिन मैं अपने बाल धोऊं ताकि ये मेरे प्लान के मुताबिक चलें।' बता दें कि अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका के साथ 3 महीने बाद लंदन से वापस लौटी हैं। वह पति विराट कोहली () के दुबई क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी उनके साथ रहीं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार अनुष्का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'ज़ीरो' में नजर आई थीं। इस वक्त वह भले ही ऐक्टिंग से ब्रेक पर हैं पर प्रड्यूसर के तौर पर ऐक्टिव हैं। जानकारी के मुताबिक, अनुष्का शर्मा एक प्रड्यूसर के तौर पर दो फिल्में लेकर आ रही हैं। ये हैं 'माई' और 'कला'। पिछले साल उनकी एक वेब सीरीज और एक फिल्म 'बुलबुल' रिलीज हुई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39KWIuJ

No comments:

Post a Comment