
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में प्रियदर्शिनी यादव नाम की एक लड़की ने सरेराह एक कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी थी। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और वायरल हो गया। वायरल वीडियो में प्रियदर्शिनी यादव कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते नजर आई थी। उसके खिलाफ लूट, चोट पहुंचाने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया। वहीं, अब () कैब ड्राइवर के सपॉर्ट में आ गई हैं और वीडियो शेयर कर मारपीट करने वाली लड़की को जमकर खरी खोटी सुनाई है। राखी सावंत ने वीडियो में कहा, 'लड़की है तो कोई भी फायदा उठा लेगी। बेकसूर लोगों को मारेगी। जो ओला और उबर का ड्राइवर था उसे पकड़ कर मारा है। अरे तुझे कराटे खेलने का इतना शौक है तो खली है न द ग्रेट खली मेरा भाई उससे आकर तो दो-दो हाथ कर। तू नया-नया कराटे सीखी है तो बेकसूर को क्यों मारती है आ मेरे सामने आ मैं तेरी टांग तोड़ दूंगी। बेकसूर इंसान और ड्राइवरों को क्यों मारती है। तुमको शर्म आनी चाहिए। खली का एक हाथ पड़ेगा ना तुझे तो गिर जाएगी।' राखी सावंत ने आगे कहा, 'लड़कियों के लिए कानून बनाया गया है तो उसका फायदा ना उठाओ। तुमको शर्म आनी चाहिए। अगर लड़के ने कुछ गलत नहीं किया तो लड़कियों को अपने हाथ में कानून लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं देश की जनता से प्रार्थना करती हूं कि जिस ड्राइवर को लड़की ने मारा है उस ड्राइवर को हम सब सम्मान करें। क्योंकि वह मेरा भाई था यह किसी लड़की का हक नहीं है कि किसी को भी बीच सड़क में मारे। तुझे इतना ही लड़ने का शौक है तो बॉर्डर पर जा और चाइना वालों से लड़।' लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर लड़की ने एक उबर कैब चालक की पिटाई की। बीच चौराहे पर तमाशा हो रहा है। कुछ लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं तो लड़की उन पर भी चिल्लाती है। शिकायतकर्ता कैब ड्राइवर सहादत अली ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि लड़की ने बिना गलती के उसे थप्पड़े मारे, उसका मोबाइल फोन तोड़ा और कार के डैशबोर्ड से 600 रुपये भी लूट लिए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rRT9LJ
No comments:
Post a Comment