Breaking

Wednesday, August 4, 2021

'Bade Acche Lagte Hain 2' में Disha Parmar की एंट्री, Nakul Mehta संग 8 साल बाद जमी जोड़ी

टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्‍युलर शोज में शुमार 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में की एंट्री हुई है। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि दिव्‍यांका त्र‍िपाठी शो का हिस्‍सा बनने वाली हैं। लेकिन दिव्‍यांका ने इंस्‍टाग्राम लाइव सेशन में साफ कर दिया है कि वह शो का हिस्‍सा नहीं बनने जा रही हैं। खास बात यह है कि '' () में दिशा परमार (Disha Parmar) 8 साल बाद अपने को-स्‍टार रह चुके नकुल मेहता (Nakul Mehta) के साथ फिर से नजर आएंगी। शो में दिशा और नकुल लीड रोल में रोमांस करते नजर आएंगे। दिव्‍यांका ने किया इनकार, दिशा ने लपका मौका'स्‍पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने पहले दिव्‍यांका त्र‍िपाठी () को अप्रोच किया था। लेकिन ऐक्‍ट्रेस ने रोल करने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब दिशा परमार को इस रोल के लिए कंफर्म किया गया है। दिशा शो के लिए फ्रेश फेस होंगी। जबकि नकुल मेहता सीजन-2 के लिए पहले से फाइनलाइज किए जा चुके हैं। नकुल मेहता संग हिट रही है दिशा की जोड़ी दिशा परमार ने हाल ही 'बिग बॉस 14' फेम सिंगर राहुल वैद्य () से शादी की है। दिलचस्‍प बात यह है कि दिशा परमार और नुकल मेहता 8 साल पहले 'प्‍यार का दर्द है मीठा मीठा प्‍यारा प्‍यारा' () में भी साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी को तब भी खूब पसंद किया गया था। यह शो 2014 में खत्‍म हुआ। शो में नकुल ने 'आदित्‍य' का किरदार निभाया था, जबकि दिशा 'पंखुड़ी' के रोल में थीं। राम कपूर और साक्षी तंवर थे पहले सीजन में 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में थे। इस शो ने जबरदस्‍त सफलता पाई थी। जबकि शो में दोनों के किसिंग सीन पर भी खूब हंगामा हुआ था। दिव्‍यांका ने बताया क्‍यों छोड़ा शोदिव्‍यांका त्रि‍पाठी ने हाल ही शो का ऑफर ठुकराए जाने को लेकर हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बात की। दिव्‍यांका ने कहा, 'इंडस्‍ट्री में इतने साल तक काम करने के बाद हम ऐक्‍टर्स को इतनी छूट तो मिलनी ही चाहिए कि वह अपनी मर्जी से प्रोजेक्‍ट चुन सके।' दिव्‍यांका ने कहा कि वह इस प्रोजेक्‍ट से खुद को रिलेट नहीं कर पा रही हैं और उन्‍होंने यह बात प्रोडक्‍शन हाउस को बताते हुए शो करने से इनकार किया है। नकुल के साथ पेयरिंग को लेकर थीं कन्‍फ्यूजइससे पहले रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि दिव्‍यांका उम्र में नकुल मेहता से काफी बड़ी हैं और शायद इसलिए उन्‍होंने शो करने से इनकार किया है। इस पर दिव्‍यांका ने कहा, 'मैं उन रिपोर्ट्स से सहमत हूं, क्‍योंकि जब मुझे शो ऑफर किया गया, तब मैं भी यह सुनकर हैरान थी कि मेरे अपॉजिट कौन है। मेरे परिवार ने भी इसी तरह रिएक्‍ट किया था। हालांकि, जब मैंने शो की टीम से फोन पर बात की तो मैं लुक टेस्‍ट देने के लिए तैयार हो गई ताकि यह खुद देख सकूं कि हमारी जोड़ी साथ में पर्दे पर कैसी दिखती है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Carl9Y

No comments:

Post a Comment