
करण जौहर () द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यह रियलिटी शो 8 अगस्त से वूट ऐप (Bigg Boss OTT on Voot) पर शुरू हो रहा है और इसके लिए मेकर्स ने जबरदस्त तैयारी की है। खबर है कि बिग बॉस ओटीटी के लिए जिन सिलेब्रिटीज को कंटेस्टेंट्स के तौर पर साइन किया गया है, उन्हें क्वॉरंटीन () में भेज दिया गया है। वित्रा पुनिया के एक्स-बॉयफ्रेंड रहे प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpalभी 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा होंगे और वह भी फिलहाल क्वारंटीन में हैं। प्रतीक ने उस होटेल से बाथरॉब में अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जहां वह क्वारंटीन में हैं। पढ़ें: 'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि सारे कंटेस्टेंट्स को 2 अगस्त से 7 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन किया गया है। 6 अगस्त को इन सभी कंटेस्टेंट्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद उन्हें बिग बॉस के घर में एंट्री दी जाएगी। वहीं करण जौहर 6 अगस्त से 'बिग बॉस ओटीटी' की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सारे कंटेस्टेंट्स को पहले ही क्वारंटीन कर दिया गया था। ऐक्टर मानस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vasisth) 2 अगस्त को क्वारंटीन होने वाले थे। लेकिन उनके घर से निकलने से 2 घंटे पहले ही जानकारी दी गई कि बिग बॉस ओटीटी में उनकी एंट्री को होल्ड कर दिया गया है। पढ़ें: वहीं खबर है कि अब बिग बॉस मेकर्स ने मानस्वी वशिष्ठ की एंट्री को होल्ड कर ऐक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty In Bigg Boss OTT) को 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए साइन किया है। वह फिलहाल क्वारंटीन में हैं। शमिता इस वक्त अपने जीजा राज कुंद्रा (Raj Kundra pornography case) के पॉर्नोग्राफी केस को लेकर चर्चा में हैं। पढ़ें: शमिता शेट्टी साल 2009 में 'बिग बॉस 3' में नजर आई थीं। लेकिन बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की शादी के कारण वह 42वें दिन अपनी मर्जी से शो छोड़कर बाहर निकल गई थीं। ऐसे में अब जब वह दोबारा शो में एंट्री कर रही हैं तो उनके पास न सिर्फ पुराना एक्सपीरियंस है, बल्कि निजी जिंदगी में मचे कोहराम के कारण भी वह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय जरूर बनेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Ab9YUW
No comments:
Post a Comment