Breaking

Wednesday, April 21, 2021

VIDEO: 'एक पल का जीना' पर आशा भोसले ने किया रितिक रोशन जैसा डांस, देखकर हर कोई हैरान

आशा भोसले की गायिकी (Asha Bhosale) और उनकी कोयल जैसी आवाज से तो सभी वाकिफ हैं, पर वह कमाल की डांसर ( dance video) भी हैं। 88 साल की उम्र में भी आशा भोसले ऐसा डांस करती हैं, जिसे देख कोई भी हैरत में पड़ जाए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देख लोग हैरान हैं। इस वीडियो में आशा भोसले (Asha Bhosale dances on Hrithik song) रितिक रोशन के गाने 'एक पल का जीना' पर डांस करती नजर आ रही हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि वह बिल्कुल रितिक रोशन के सिग्नेचर (Asha Bhosale copies Hrithik dance steps) स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो एक कॉन्सर्ट का है, जिसमें आशा भोसले का डांसिंग अवतार सबको चौंका रहा है। आशा भोसले का डांस देख सब हैरान, यूं कर रहे तारीफ आशा भोसले के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिलेब्रिटीज से लेकर आम जनता तक आशा भोसले को इस तरह डांस करते देख अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर लिखा, 'वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं। काश वह ऐसा डांस बार-बार करती रहें।' लोगों ने आशा भोसले के इस उम्र में भी दमदार स्पिरिट और जोश की तारीफ की और उन्हें 'रॉकस्टार' बताया और कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि आशा भोसले ऐसा डांस कर रही हैं। गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज नाम आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था। जब वह 9 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद आशा भोसले, बहन लता मंगेशकर और परिवार के साथ पुणे से कोल्हापुर और फिर मुंबई आ गई थीं। परिवार को संभालने और गुजारे के लिए आशा भोसले और लता मंगेशकर ने बहुत ही छोटी सी उम्र में गाना शुरू कर दिया था। आशा भोसले अब तक हजारों फिल्मों गाने गा चुकी हैं। उन्होंने फिल्मी पॉप से लेकर गजल, भजन, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और क्ववाली तक गाई हैं। संगीत के इतिहास में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली सिंगर के तौर पर आशा भोसले का नाम गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है। साल 2000 में आशा भोसले को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3elQXWq

No comments:

Post a Comment