सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर ( Released) गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में ऐक्शन है, स्वैग है और इन सबसे आगे सलमान खान हैं। एक बार फिर 'भाईजान' उसी अंदाज में हैं, जिस पर उनके फैन्स दिल हार जाते हैं। सलमान खान ने कमिटमेंट किया था कि फिल्म 13 मई 2021 को ईद पर रिलीज होगी और वह अपना वादा पूरा भी करने वाले हैं। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) 13 मई के को थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एकसाथ रिलीज होने वाली हैं। ट्रेलर देखकर यह साफ है कि 'वॉन्टेड' (Wanted) के इस सीक्वल से सलमान खान एक बार फिर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करेंगे। यहां देखें, 'Radhe' का धमाकेदार Trailer फिल्म में दिलकश दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ 'राधे' को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया। प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने ही 'वॉन्टेड' भी बनाई थी। सलमान खान के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुडा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और गोविंद नामदेव भी हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस का एक आइटम सॉन्ग भी है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल गई है। 12 साल बाद दिखा 'राधे' का धांसू अंदाज ट्रेलर रिलीज से ठीक पहले गुरुवार को सुबह 'राधे' का नया पोस्टर भी जारी किया गया। सलमान खान ने पोस्ट ट्वीट करते हुए फैन्स को याद दिलाया कि 11 बजे फिल्म का ट्रेलर आ रहा है। सलमान खान 12 साल बाद एक बार फिर 'वॉन्टेड' के 'राधे' वाले अवतार में नजर आए। ट्रेलर देखकर एक बार फिर 'वॉन्टेड' की यादें ताजा हो गई हैं। 2009 में रिलीज इस फिल्म में सलमान खान अंडर कवर सुपर कॉप बने थे। 'वॉन्टेड' ने तब 94 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 13 मई को घर बैठे भी देख सकेंगे RADHEकोरोना काल में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज को पोस्टपोन कर देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, ब्लकि सलमान खान और उनके प्रोडक्शन हाउस ने बंपर कमाई का नया खाका खींचा है। फिल्म वर्ल्डवाइड थिएटर्स के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज होगी। यानी घर बैठे भी 13 मई को ही फिल्म देख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए 'पे पर व्यू' की तर्ज पर पैसे चुकाने होंगे। थिएटर और बॉक्स ऑफिस को घाटे से उबारेंगे सलमान?कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के इस दौर में बीते एक साल से थिएटर और बॉक्स ऑफिस की हालत पस्त है। ऐसे में थिएटर और मल्टीप्लेक्स मालिकों को भी उम्मीद है कि सलमान खान की 'राधे' उनके लिए सौगात साबित होगी। हालांकि, जिस तरह संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, 13 मई 2021 को सिनेमाघर खुले रहते हैं या नहीं, इस पर भी संशय है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'रूही' से लेकर 'मुंबई सागा' तक ने लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों को निराश किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है। बंपर कमाई के लिए यह है सलमान का प्लानसलमान खान ने 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की बंपर कमाई का सारा बंदोबस्त पहले ही कर लिया है। फिल्म थिएटर में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है, साथ ही इसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया जा रहा है। लेकिन इसमें एक पेच है। असल में यह फिल्म ओटीटी पर 'पे पर व्यू' के फॉर्मेट पर रिलीज होगी। फिल्म Zee5 के ZEEPlex, Dish TV, D2H, Tata Sky और Airtel Digital TV पर भी 13 मई के दिन ही रिलीज होगी। लेकिन यहां फिल्म को देखने के लिए पैसे देने होंगे। जितनी बार देखना चाहते हैं, उतनी बार पैसे चुकाने होंगे। यह कुछ-कुछ फिल्म के रेंटल सर्विस जैसा है। यह रकम 150 रुपये से 300 रुपये तक हो सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xiDoQ3
No comments:
Post a Comment