Breaking

Thursday, April 22, 2021

Indian Idol 12: जया प्रदा ने किया 'डफली वाले' पर गजब डांस, बताया '1 करोड़ी गाने' का दिलचस्प किस्सा

'इंडियव आइ़डल 12' (Indian Idol 12) में इस वीकेंड ऐक्ट्रेस जया प्रदा () ने चार चांद लगा दिए। मेहमान बनकर पहुंचीं जया प्रदा ने सिर्फ अपने डांस से सबको हैरान किया, बल्कि अपने करियर और फिल्मों से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनाए। जया प्रदा ने 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' ( dance on mujhe naulakha) गाने पर खूबसूरत डांस किया तो वहीं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बने दानिश खान () के साथ भी कदम थिरकाए। दानिश खान ने 'डफली वाले' गाना (Dafli wale song) रिक्रिएट किया। इसके लिए वह ऋषि कपूर के रोल में डफली लेकर तैयार हुए तो जया प्रदा अपने कदमों को रोक नहीं पाईं और उन्होंने दानिश खान के साथ 'डफली वाले' (Jaya Prada dance on dafli wale) गाने पर कमाल का डांस किया। पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' के एक एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने दानिश खान को दिखने में कुछ-कुछ ऋषि कपूर (Danish Khan looks like Rishi Kapoor) जैसा बताया था। बस फिर क्या था। 'डफली वाले डफली बजा' गाने के लिए दानिश ऋषि कपूर बन गए और डफली बजाने लगे। गाना बजते ही जया प्रदा भी धुन में आ गईं और जोरदार डांस किया। पढ़ें: इसके बाद सिंगर कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने 'डफली वाले' गाना गाकर सबका दिल जीत लिया। जया प्रदा तो बहुत खुश हुईं और अरुणिता से कहा कि उन पर भगवान का आशीर्वाद है। इसके बाद जया प्रदा ने 'डफली वाले' गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया। 1 करोड़ी गाने का मजेदार किस्सा, पैसे फेंकते थे लोग जया प्रदा ने बताया कि इस गाने को '1 करोड़ का गाना' (1 crore song story)कहा जाता है। उन्हें इस गाने को शूट करने के लिए सिर्फ 1 ही दिन मिला था। जया प्रदा ने कहा, 'इस गाने के लिए सिर्फ एक ही दिन मिला। मजे की बात यह है कि अभी लोग इस गाने को सुनते हैं। उस वक्त जब यह फिल्म 'सरगम' थिअटर में चल रही थी तो 'डफली वाले' गाना आने पर फिल्म को बीच में रोकते थे और इस गाने को रिपीट करते थे। सिक्के लगाते थे गाने पर और फेंकते थे थिअटर में। इसलिए इस गाने का नाम रखा है '1 करोड़ सॉन्ग'।' 'सरगम' फिल्म का 'डफली वाले' गाना, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का जादू 'डफली वाले' गाना, साल 1979 में आई फिल्म 'सरगम' ( movie) का है, जिसमें ऋषि कपूर, जया प्रदा, शशि कला, केश्तो मुखर्जी, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर जैसे ऐक्टर थे। इस फिल्म के सभी गानों को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किए थे, जबकि लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tIajLV

No comments:

Post a Comment