Breaking

Wednesday, April 14, 2021

लॉकडाउन की मार फिर पड़ने वाली है डेली वर्कर्स पर, FWICE ने सीएम उद्धव ठाकरे से कर डाली यह डिमांड

महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दी गई है। पिछले लॉकडाउन की मार झेल रही फिल्म इंडस्ट्री इस बार भी खौफ में है। लॉकडाउन के साथ ही जहां 30 अप्रैल तक टीवी, ऐड शूट और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पाइज (FWICE)ने सीएम उद्धव ठाकरे से एक मांग रखी है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वालों के लिए आफत नजर आने लगा है। ऐसे में FWICE ने 15 दिनों के इस लॉकडाउन पर अपनी सहमति जताते हुए इंडस्ट्री के डेली वर्कर्स को आर्थिक मदद देने की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पाइज (FWICE) के सदस्य अशोक दुबे ने कहा है कि हम कर्फ्यू का पालन करने जा रहे हैं, 30 अप्रैल त के लिए शूटिंग पर लगाम लगा दी गई है, लेकिन हम चाहते हैं सरकार सरकार हमारे डेली वेज वर्कर्स की आर्थिक मदद करे, जैसे दूसरे लोगों को भी मिल रही है। उन्होंने बताया है कि उनके पास अकाउंट नंबर के साथ उन वर्कर्स की पूरी लिस्ट है, जिसे वह सरकार से शेयर कर सकते हैं। उनका कहना है कि शूटिंग बंद या रुकने पर सबसे पहला असर इन वर्कर्स पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह फिर से वह सिचुएशन नहीं चाहते हैं जो उन्होंने झेला है, इसलिए सीएम से उनके लिए मदद की मांग करते हैं। इसी के साथ उन्होंने सेट के कंस्ट्रक्शन के अधूरे काम पूरे करने की मांग की है ताकि सेटिंग वर्कर्स वहीं रहकर कोविड के नियमों का पालन भी कर सकें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dkJUy4

No comments:

Post a Comment