Breaking

Monday, April 19, 2021

Excuse Me: 'पावरी हो रही है' के बाद मस्त है यशराज मुखते का नया वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ पता नहीं। रातोंरात वायरल होने वाले वीडियोज पर म्यूजिशन (yashraj mukhate) बहुत बेहतरीन रैप वीडियो बनाते हैं। उनके पिछले काफी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हुए हैं। अब उन्होंने अपना नया वीडियो () रिलीज किया है। यह वीडियो उन्होंने स्मिता सतपुते (Smita Satpute) के एक वीडियो पर बनाया है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में स्मिता अपने हेटर्स और ट्रोल्स को तीखा जवाब दे रही हैं। मगर इसी जवाब में यशराज ने एक मजेदार वीडियो बना लिया है। वीडियो में यशराज ने स्मिता की तारीफ भी की है और साथ में यह भी कहा है कि पुलाव को वेज बिरयानी नहीं बोलते हैं। देखें, यह मजेदार वीडियो: वैसे बता दें कि इससे पहले यशराज ने शहनाज गिल का 'त्वाडा कुत्ता टॉमी', मुकेश ऋषि का 'बुल्ला', रसोड़े में कौन था और पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेंसेशन दानीर का 'पावरी हो रही है' जैसे मजेदार वीडियोज भी बनाए हैं। नीचे देखें, यशराज के ये दिल खुश कर देने वाले वीडियोज:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aoB7cp

No comments:

Post a Comment