Breaking

Sunday, April 11, 2021

अक्षय कुमार को लियोनार्डो डिकैप्रियो संग मिलेगा पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मान

पिछले काफी समय से दुनियाभर के सिलेब्रिटीज पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन सिलेब्रिटीज में कुछ के सितारे भी शामिल हैं और लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैला रहे हैं। इन सितारों में दीया मिर्जा, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में का भी नाम जुड़ गया है और उनके प्रयासों के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है। खबर है कि अक्षय कुमार को इंटरनैशनल स्टार लियानार्डो डिकैप्रियो और अन्य सिलेब्रिटीज के साथ गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अक्षय कुमार लगातार गरीब लोगों के बीच साफ-सफाई के लिए जागरुकता फैला रहे हैं। वहीं, लियानार्डो पिछले काफी समय से समुद्र में जैव विविधता और जंगलों के संरक्षण के लिए काम कर रे हैं। वैसे अक्षय कुमार को पहले भी इस तरह के कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। अक्षय और लियोनार्डो के अलावा इस लिस्ट में एमा वॉटसन और सारा मारग्रेट क्वॉली जैसे सितारे भी शामिल हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आए थे। अब उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' रिलीज के लिए तैयार हैं मगर कोरोना वायरस के कारण इन्हें रिलीज नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा अक्षय जल्द ही सारा अली खान और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' और कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/324nZEF

No comments:

Post a Comment