Breaking

Sunday, April 18, 2021

कोरोना के बीच किसानों के लिए टेंशन में आई अर्शी खान, बोलीं- जब भी जरूरत होगी साथ खड़ी रहूंगी

कोरोना दिन-ब-दिन () विकराल रूप ले रहा है। रोजाना मामले तीन-चार गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कुछ किसान अभी भी कृषि कानूनों के (farmers protest amid corona) खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। यह देख अर्शी खान () डरी हुई हैं। 'बिग बॉस 14' ( 14) में नजर आईं अर्शी खान ने कहा कि वह रमजान (Ramadan 2021) के इस महीने में किसानों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हैं। बोलीं अर्शी-किसानों के लिए लग रहा डर, दुआ करूंगी अर्शी जल्द ही पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Arshi Khan debut in Punjabi) में डेब्यू कर रही हैं और इसी सिलसिले में वह दिल्ली से लुधियाना जा रही हैं। ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अर्शी खान ने बातचीत में कहा कि वह दिल्ली से लुधियाना जा रही हैं। उन्हें पता चला कि अभी भी कुछ किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वह बोलीं, 'दिन-ब-दिन जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखकर मुझे किसानों के लिए डर लग रहा है।' अर्शी ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं जल्द ही कोई समाधान निकल आए और किसान सुरक्षित अपने घरों को लौट सकें। 'जब भी किसानों को जरूरत होगी, साथ खड़ी रहूंगी' अर्शी ने आगे कहा कि जब-जब किसानों को उनकी जरूरत होगी, वह उनके लिए खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं अपने किसानों की बहुत इज्जत करती हूं। वो हमारे एक बड़े एक्सटेंडेड परिवार की तरह हैं। मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी। जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, उनके साथ खड़ी होऊंगी। रमजान के इस महीने में मैं उनकी सलामती की दुआ करती हूं। प्रार्थना करती हूं कि अल्लाह हमारे देश की शांति और उन्नति वापस ले आएं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32q8uag

No comments:

Post a Comment