'गली बॉय' ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) केवल ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि लेखन और शेरो-शायरी में भी खूब माहिर हैं। इस बार कोरोना से जिस तरह के हालात बनते जा रहे हैं, उससे परेशान होकर सिद्धांत ने एक कविता शेयर की है, उसका शीर्षक है- गुजरती एम्ब्युलेंस। इस कविता की पंक्तियां कुछ इस तरह है- खिड़की पर बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्ब्युलेंस की आवाजें हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भलो वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो पिछले साल की तरह इस साल शायद वो हौंसला कायम भी न हो क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो सोचता हूं, क्या करें...बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं रोजाना बढ़ते बिस्तर की मांगों से बेफिक्र होके हम अपनी चादर फैलाते हैं ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्ब्युलेंस की आवाजें ऐसा लगता है जैसे कोई अपना... दिल थोड़ा सहम तो जाता है क्योंकि उस एम्ब्युलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है सिद्धांत की इस कविता पर बॉलिवुड फ्रेंड्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं। दीया मिर्जा, कृति सैनन, फरहान अख्तर, सैयामी खेर जैसे तमाम सितारों ने सिद्धांत की इस कविता पर अपना रिऐक्शन दिया है। हालांकि बता दें कि ऐसा नहीं कि सिद्धांत ने पहली बार ऐसी कोई कविता कोरोना को लेकर शेयर की हो। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान उन्होंने दिल को छू जाने वाली एक शानदार कविता शेयर की थी। उस कविता का शीर्षक था 'धूप' और ये लाइनें कुछ इस तरह थीं, खालीपन में सोचा मैं क्या करूं फिर सोचा क्यों न धूप ही सेंक लूं सफेद सी लगती है ये धूप अकेली गिरती पड़ती सड़कों पे...ये धूप बुलाती हर पहर, चाहे जैसे हो हर दोपहर जाती है हर गांव जाती होगी हर शहर, रेत पर लेटी है यह धूप अकेली डूबती उभरती लहरों पर...ये धूप वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आनेवाले हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eo3clr
No comments:
Post a Comment