Breaking

Friday, April 16, 2021

कोरोना का खौफ: मुंबई के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी नहीं होगी फिल्मों की शूटिंग

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है वहीं जब कोरोना केस कम आ रहे थे तभी दिल्ली में जनवरी से मार्च के बीच 15 से अधिक प्रोजेक्ट की शूटिंग की गई। हालांकि पूरे देश में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर (delhi ncr film shooting has been canceled) में फिल्म की शूटिंग पर कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। वहीं महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है। दिल्ली में कई ब्रैंड, लगभग 60-70% विज्ञापन, कुछ फिल्म और और वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली थी लेकिन दिल्ली में 15 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद से यहां बहुत कम शूटिंग हो रहे हैं। साथ ही कुछ एड फिल्म की शूटिंग सिर्फ फार्म हाउस में हो रही है और बाकी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग ठप हो गई है। फिल्म की शूटिंग रुकने पर प्रोड्यूसर्स का कहना है कि भले ही शूट की परमिशन मिल गई थी , लेकिन ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस ने मौजूदा स्थिति के कारण दिल्ली एनसीआर में शूटिंग नहीं करने का फैसला किया है। प्रोड्यूसर सुमित त्यागी कहते हैं, 'फुकरे 3 का शूट शेड्यूल तैयार था और कुछ लोकेशन फाइनल थे, लेकिन अब, फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।' राजकुमार राव की मोनिका, ओ माई डार्लिंग की भी शूटिंग होनी थी लेकिन उसे भी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। प्रोड्यूसर जावेद खान कहते हैं कि अभिषेक बच्चन () और निमरत कौर की फिल्म दसवीं का अगला शेड्यूल दिल्ली में एक हफ्ते का शूट था, लेकिन के मामलों में बढोतरी के कारण इसे रोक दिया गया है। फिलहाल अभिषेक शूटिंग के लिए दिल्ली नहीं आएंगे। तेजस का भी दिल्ली में कुछ दिन का शेड्यूल था जिसे रोक दिया गया। एक दूसरे निर्माता ने बताया, एनसीआर में इस महीने लव रंजन की फिल्मी की भी शूटिंग होने वाली थी लेकिन उसे भी कैंसिल कर दी गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3snM7wJ

No comments:

Post a Comment