Breaking

Monday, April 5, 2021

महिमा चौधरी ने सुनाया भयानक हादसे वाला वो किस्सा, ट्रक ऐक्सिडेंट ने बदल डाला पूरा चेहरा

महिमा चौधरी ( accident), शाहरुख खान (shah Rukh Khan) की फिल्म 'परदेस' में गंगा के रोल में इस ऐक्ट्रेस को भला कौन भूल सकता है। पर्दे पर अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली महिमा चौधरी के साथ हुए उस कार हादसे ने सबकुछ बदल कर रख दिया। अपनी लाइफ का यह भयावक किस्सा ऐक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है। महिमा चौधरी साल 1999 में आई अपनी फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं, जब यह जिंदगी को बदलने वाला हादसा उनके साथ हुआ था। बॉलिवुड बबल को दिए अपने इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया है कि कैसे उस कार ऐक्सिडेंट ने उन्हें फिजिकल और इमोशनल तोड़कर रख दिया। महिमा चौधरी ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने सारी उम्मीद ही छोड़ दी थी। महिमा ने इस इंटरव्यू में बताया कि ऐक्सिडेंट के बाद मीडिया से भी उन्हें रिमार्क नहीं मिले। उन्होंने बताया कि जब उनका ऐक्सिडेंट हुआ तो मीडिया के कुछ लोग सेट पर पहुंचे, वहां दूर से उन्होंने तस्वीरें लीं और उस वक्त भी मेरे चेहरे पर निशान थे। उन्होंने एक मैगजीन पर वो तस्वीर छापी और लिखा, 'महिमा का ऐक्सिडेंट हो गया है औ अब हम उन्हें फाइनली scarface कह सकते हैं। यह आज भी मुझे चुभता है।' आप कितने कठोर हो सकते हैं, यह कहते हुए महिमा रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि जहां मीडिया के कुछ हिस्से उनकी टांग खिंचाई में लगे थे वहीं उनके को-स्टार्स और प्रड्यूसर अजय देवगन और काजोल उनके लिए मजबूत पिलर साबित हुए। वे इस ऐक्सिडेंट के बारे में छिपाने की कोशिश करने लगे क्योंकि यह मेरे करियर को तबाह करने वाला था। उन्होंने बताया, 'मुझे लगने लगा था कि मैं अब कभी कमबैक नहीं कर पाऊंगा। यह कभी ठीक नहीं होगा और मैं कभी अब नॉर्मल नहीं दिख सकूंगी। लेकिन अजय कहते ऐसे दाग तो मेरे चेहरे पर हमेशा हैं। दरअसल वह ये नहीं चाहते थे कि मैं कमजोर पड़ूं, उन्होंने पूरा ध्यान रखा।' उस भयानक ऐक्सिडेंट को याद करते हुए महिमा चौधरी ने बताया कि वह उनकी फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग का आखिरी दिन था, मैं स्कूल जा रही थी जहां यह शूटिंग होनी थी। सुबह का समय था। वैसे तो आमतया आपके आगे या पीछे स्टाफ बैठे होते हैं, लेकिन मैं 5:30 तैयार हो गई थी क्योंकि 7 बजे वहां पहुंचना था। मैंने अपने स्टाफ को वहां पहले पहुंचने को कहा वर्ना लोगों को लगता कि मैं तैयार नहीं हूं। लेकिन मेरी मां ने कहा- तुम चली ही क्यों नहीं जाती जब तैयार हो, मैं कार में बैठ गई लेकिन तब तक मेरा स्टाफ निकल चुका था।' उन्होंने बताया, 'एक दूध वाला ट्रक उल्टी साइड से आ रहा था और हम तभी गोल टर्न पर मुड़ने वाले थे। ट्रक आया और सामने से मेरी कार सामने से पूरी क्रैश हो गई। कार के शीशे के टुकड़े मेरे पूरे चेहरे पर लग गए, मेरी हड्डियों में कोई चोट नहीं आई, लेकिन पूरा चेहरा शीशे से भर गया था।' और इस घटना से उनके पिता इतने दुखी थे कि वह रो पड़े थे। महिमा ने बताया कि सर्जरी के बाद भी उनके चेहरे पर दाग और स्वेलिंग थे। घरवालों को उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन महिमा को लगने लगा था कि सब खत्म होनेवाला है। वह सिनेमा से दूर होने की तैयारी करने लगी थीं। उन्होंने बताया कि इस ऐक्सिडेंट के बाद जब पहले बार कैमरा फेस किया तो वह अजय की ही एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस था। डायरेक्टर को इस बारे में पता नहीं था और ऐक्ट्रेस ने उन्हें विनम्रता से कहा था कि वह लॉन्ग शॉट लें। महिमा ने अपना लेफ्ट साइड छिपा रखा था और इसी दौरान वह कैमरे को क्लोज़ लेकर आ गए... और यह बताते हुए महिमा फिर इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि इसके बाद से वह कभी भी सीधे फेस रख नहीं पाईं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dRSmE3

No comments:

Post a Comment