Breaking

Monday, April 5, 2021

मलयाली ऐक्टर-राइटर पी बालाचंद्रन का निधन, ममूटी संग फिल्म में आए थे नजर

मलयाली फिल्मों के मशहूर ऐक्टर और राइटर का लंबे इलाज के बाद सोमवार 5 अप्रैल 2021 को के वैकम में निधन हो गया। बालाचंद्रन 69 साल के थे और पिछले 8 महीनों से उनका इलाज चल रहा था। अपने पीछे वह अपनी पत्नी श्रीलता और 2 बच्चों श्रीकांत और पार्वती को छोड़ गए हैं। बालाचंद्रन के निधन पर सिलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त किया है। बालाचंद्रन पिछली बार सुपरस्टार की फिल्म 'वन' में नजर आए थे। उनका पूरा नाम पद्मनाभम बालाचंद्रन नायर था। उनका जन्म 2 फरवरी 1952 को कोल्लम जिले के एक गांव में हुआ था। बालाचंद्रन को केरल साहित्य अकैडमी अवॉर्ड और केरल प्रफेशनल नाटक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उनका नाटक 'पावम उस्मान' काफी मशहूर भी हुआ था। बालाचंद्रन बेहतरीन ऐक्टर के साथ स्क्रिप्ट राइटर भी थे। उन्होंने उल्लाडक्कम, पवित्रम, अग्निदेवन, पुनराधिवसम और कम्माति पादम जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट ली थी। साल 2021 में उन्होंने फिल्म इवान मेघरूपन का डायरेक्शन भी किया था। मलयालम फिल्मों त्रिवेंद्रम लॉज, ऐंग्री बेबीज इन लव और किस्मत जैसी फिल्मों में बालाचंद्रन की भूमिकाएं यादगार रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fIWvg2

No comments:

Post a Comment