Breaking

Saturday, April 17, 2021

कोरोना के बीच सिनेमाघरों के बाद अब ऑनलाइन रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की 'साइना'

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () की फिल्म साइना () पिछले महिने सिनेमघरों में रिलीज की गई थी और अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 23 अप्रैल को फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा। फिल्म के ग्लोबल से परिणीति काफी खुश हैं और हाल ही में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख पाएंगे। परिणीति (Parineeti Chopra) आगे कहती हैं कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि इसका अब ग्लोबल डिजिटल प्रीमियर पर रिलीज किया जाएगा। अब दुनिया भर के लोग इस इंस्पिरेशनल स्टोरी को देख पाएंगे। ऐक्ट्रेस आगे कहती हैं कि बायोग्राफिकल फिल्म बनाने में काफी कठिनाई होती है। इस फिल्म में मेरा सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि साइना के किरदार में ढलना। क्यों देखें फिल्म साइना फिल्म साइना का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है वहीं इसे प्रोड्यूस टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने किया है। साथ ही को- प्रोड्यूसर दीपा भाटिया, विनोद भानुशाली और शिव चन्ना, कृष्ण कुमार, सुजय जयराज और राशेश शाह हैं। फिल्म साइना की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है कि साइना की रुची बचपन से ही बैडमिंटन में है। फिल्म मं साइना की बचपन की कुछ खास घटनाओं को दिखाया गया है कि कैसे वह हरियाणा से हैदराबाद का सफर तय करती हैं और फिर उन्हें हैदराबाद में एक कोच मिलता है जो उन्हें बैडमिंटन सिखाता हैं और फिर उनकी जिंदगी बदल जाती हैं। फिल्म की पूरी कहानी साइना के संघर्षों और उपलब्धियों और खेल के आसपास घूमती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QswCq6

No comments:

Post a Comment