Breaking

Monday, April 5, 2021

40 की उम्र में प्रेगनेंट होने के बाद इन दिक्कतों से गुजर रहीं किश्वर मर्चेंट, वीडियो में बताया हाल

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में आने (Kishwer Merchant pregnancy problems video) वाले बदलावों के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने उन दिक्कतों के बारे में भी बताया, जिनसे वह इस वक्त गुजर रही हैं।

ऐक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) जल्द ही मां बनने वाली हैं और वह अपने प्रेग्नेंसी के फेज़ (Kishwer Merchant pregnancy) को खूब इंजॉय कर रही हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों (Kishwer health problems in pregnancy) को सामना भी करना पड़ रहा है। 40 साल की किश्वर ने अपने प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस और दिक्कतों को फैन्स के साथ शेयर किया है। (All Pics: Instagram@kishwermerchantt)


40 की उम्र में प्रेगनेंट होने के बाद इन दिक्कतों से गुजर रहीं किश्वर मर्चेंट, वीडियो में बताया हाल

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में आने (Kishwer Merchant pregnancy problems video) वाले बदलावों के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने उन दिक्कतों के बारे में भी बताया, जिनसे वह इस वक्त गुजर रही हैं।



वीडियो में बताईं सारी दिक्कतें
वीडियो में बताईं सारी दिक्कतें

7 मिनट 33 सेकंड लंब वीडियो में किश्वर मर्चेंट कह रही हैं, 'इंस्टाग्राम पर हम सारी प्रेगनेंट महिलाओं को इतना खुश देखते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। प्रेग्नेंसी में बहुत सारी बदलाव आते हैं। शरीर में खूब बदलाव होते हैं। मेरे साथ भी ऐसे कई बदलाव हुए हैं, जिनके लिए मैं तैयार ही नहीं थी। मैं कभी बीमार नहीं होती। ज्यादा से ज्यादा बुखार ही आता है।'



किश्वर को हुआ थायरॉइड और हेमरॉयड्स
किश्वर को हुआ थायरॉइड और हेमरॉयड्स

किश्वर मर्चेंट ने आगे कहा, 'जैसे ही मुझे मेरी प्रेग्नेंसी का पता चला तो सबसे पहली चीज मेरे सामने आई कि मुझे थायरॉइड है। प्रेग्नेंसी में थायरॉइड होता है जोकि नॉर्मल है और इसके बारे में मुझे पता नहीं था। फिर मेरी थायरॉइड की दवाइयां चलीं। तो मेरी सुबह की शुरुआत ही थायरॉइड की दवाइयों के साथ होती है। दूसरी चीज पता चली कि मुझे हेमरॉयड्स (haemorrhoids) है। यह कॉमन प्रॉब्लम है, लेकिन प्रेग्नेंसी में हो जाए तो काफी खतरनाक हो जाता है क्योंकि इसमे बहुत दर्द और कठिनाई होती है।'



इन चीजों का भी सामना कर रहीं किश्वर
इन चीजों का भी सामना कर रहीं किश्वर

किश्वर ने कहा कि उनके साथ जो-जो चीजें हुई हैं वह सबको इसलिए बता रही हैं ताकि जो भी प्रेगनेंट महिलाएं हैं, वो अपना ध्यान रखें और सतर्क रहें। बहुत मूड स्विंग्स भी हुए। मैं अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर पा रही थी। जब भी मैं आम, घी या ऐसी कोई चीज खाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी डालती हूं तो मुझे कई मेसेज आते हैं कि तुम्हें अभी आम नहीं खाना चाहिए। घी और दूध आखिरी के तीन महीनों में पीना चाहिए। उससे डिलीवरी में आसानी होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने इसके बारे में गूगल से जानकारी ली। अपनी मम्मी और डॉक्टर से भी पूछा तो उन्होंने कहा कि आम खाने से कोई नुकसान नहीं, लेकिन हां पपीता नहीं खाना चाहिए।'



'ऐसे वक्त में लाइफ पार्टनर की जरूरत'
'ऐसे वक्त में लाइफ पार्टनर की जरूरत'

किश्वर मर्चेंट ने कहा कि हर किसी की प्रेग्नेंसी बिल्कुल अलग होती है। हर महिला के अंदर अलग-अलग हॉरमोनल बदलाव आते हैं। आपको समझ नहीं आता है कि आप क्या करें। तब ऐसे वक्त में आपको आपके लाइफ पार्टनर की ज्यादा जरूरत महसूस होती है।



अगस्त में देंगी बच्चे को जन्म
अगस्त में देंगी बच्चे को जन्म

किश्वर भले ही प्रेग्नेंसी के इस फेज़ में काफी दिक्कतों का सामना कर रही हो, पर काफी खुश हैं कि वह और सुयश राय पैरंट्स बनने वाले हैं। किश्नर और सुयश ने कुछ हफ्ते पहले ही अनाउंस किया था कि वह जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं। एक फोटो शेयर कर सुयश ने बताया था कि किश्वर अगस्त में बच्चे को जन्म देंगी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wtDP9Z

No comments:

Post a Comment