Wednesday, January 13, 2021

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ मनाई बेटी की पहली लोहड़ी, ताली बजाती दिखी समिषा

शिल्पा शेट्टी हर त्योहार धूमधाम से मनाती हैं। वह सेलिब्रेशंस के वीडियोज अपने फैन्स के साथ शेयर भी करती हैं। इस बार उनके सारे त्योहार खास रहे क्योंकि उनकी बेटी समिषा के साथ इन्हें पहली बार सेलिब्रेट किया है। डॉटर्स डे, दिवाली और क्रिसमस के बाद उन्होंने लोहड़ी की झलक दिखाई है। शिल्पा ने परिवार की तरफ से सबको दी बधाई शिल्पा शेट्टी ने अपनी फैमिली के साथ लोहड़ी मनाई और सबको विश भी किया। उन्होंने सेलिब्रेशन की वीडियो क्लिप भी पोस्ट की। इसमें उनके पति राज कुंद्रा की गोद में बेटी समिषा भी दिखाई दी। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, लोहड़ी दी लख लख वधाइयां सारेया नू। ईश्वर करे लोहड़ी की आग सारी नकारात्मकता को जला दे और सबके लिए खुशियां, समृद्धि और प्यार लाए। आपको और आपके करीबियों को हमारे परिवार की तरफ से लोहड़ी की शुभकामनाएं। शिल्पा और राज शेयर करते हैं समिषा के वीडियोज शिल्पा शेट्टी की बेटी समिषा बेहद प्यारी है। उन्होंने लंबे वक्त तक बेटी का चेहरा सबसे छिपाकर रखा था। अब बेटी के क्यूट वीडियोज और तस्वीरें उनके और राज कुंद्रा के सोशल मीडिया पर भी दिखाई देते हैं। रीसेंटली समिषा एक वीडियो में अपने पापा की कॉपी करती नजर आई थीं। राज कुंद्रा ने दिखाया शिल्पा शेट्टी का पंजाबी लुक शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी काफी फनी वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। लोहड़ी पर उन्होंने फेस ऐप से शिल्पा शेट्टी को पंजाबी कुड़ी बना दिया था। साथ में लिखा था कि अगर पंजाब के किसी गांव की लड़की से शादी होती तो वह ऐसी दिखती।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oJ3zLg

No comments:

Post a Comment