
क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के बाद अब वक्त है लोहड़ी की धूम का। पूरे देश में ये त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलिवुड सिलेब्स ने इस मौके पर फैन्स और फ्रेंड्स को सोशल मीडिया पर विश किया है। लोहड़ी की शुभकामनाएं देने के लिए , , अमिताभ बच्चन सहित कई सिलेब्स के ट्वीट किए हैं। बॉलिवुड सिलेब्स ने दीं लोहड़ी की बधाई दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट किा है, इस साल की लोहड़ी किसानों के साथ... बाबा सबका भला करे। कंगना रनौत ने अपने बचपन की हिमाचल वाली लोहड़ी याद की है। उन्होंने बताया है कि हिमाचल में लोहड़ी गाने का रिवाज है, बचपन में वह ग्रुप बनाकर लोहड़ी गाती थीं और पड़ोसियों से पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करती थीं। अनुपम खेर ने मेसेज लिखा है, लोहरी दियां लख लख वधाइयां। अमिताभ बच्चन ने की सुख-शांति की दुआ अदनान सामी ने मेसेज किया है, सभी को मेरे प्यार और दुआओं के साथ हैपी लोहड़ी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XylwQv
Thanks for the information about the details
ReplyDeletelohri 2022 Date