Tuesday, January 12, 2021

अनुष्का शर्मा से हॉस्पिटल में मिलने की अपनों को भी नहीं इजाजत, विराट ने बेटी के लिए टाइट की सिक्यॉरिटी

और 11 जनवरी को पैरंट्स बने हैं। उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। विराट ने सोशल मीडिया पर यह खबर फैन्स को दी थी। साथ ही लिखा था कि उनकी प्रिवेसी का सम्मान करें। रिपोर्ट्स हैं कि अनुष्का से हॉस्पिटल में मिलने की इजाजत उनके क्लोज रिलेटिव्स को भी नहीं हैं। कोरोना की वजह से टाइट है सिक्यॉरिटी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देश के बड़े सिलेब्स हैं। विराट ने जब अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर दी थी तो उनके ट्वीट को रेकॉर्ड रीट्वीट और लाइक किया गया था। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स हैं, विराट-अनुष्का ने हॉस्पिटल में किसी से भी फूल या तोहफे ना लेने का फैसला लिया है। यह फैसला कोविड को देखते हुए लिया गया है। स्टाफ के लिए हैं तस्वीरें ना लेने के इंस्ट्रक्शंस वहीं हॉस्पिटल की सिक्यॉरिटी इतनी टाइट है कि अगल-बगल के कमरों में ऐडमिट मरीजों से मिलने वाले लोगों या हॉस्पिटल स्टाफ को उनकी बेटी की झलक ना मिल सके। ये भी खबर है कि हॉस्पिटल के स्टाफ को कड़े इंस्ट्रक्शंस हैं कि वे तस्वीरें ना क्लिक करें। हॉस्पिटल के बाहर फटॉग्रफर्स की भीड़ को देखते हुए उन्हें बैक डोर से निकालने की बात भी सामने आ रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oJM6lO

No comments:

Post a Comment