ने कभी ऐक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाना चाहा लेकिन वह फिल्मों की काफी शौकीन रही हैं। 'मैंने प्यार किया' देखने के बाद वह सलमान खान की फैन हो गई थीं। को जब अपने लिए उनकी दीवानगी पता चली तो वह उन्हें लेटर लिखने लगे थे। ऑडियो कैसेट में रिकॉर्ड की थी फिल्म श्वेता बच्चन ने कॉफी विद करण के दौरान कई मजेदार किस्सों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि 'मैंने प्यार किया' रिलीज होने के वक्त वह बोर्डिंग स्कूल में थीं और दसवीं की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने फिल्म वीसीआर पर देखी थी। स्कूल में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी तो पूरी फिल्म उन्होंने ऑडियो कैसेट में रिकॉर्ड कर ली थी और इसे सुनती रहती थीं। श्वेता ने अभिषेक बच्चन से फ्रेंड लिखी कैप भी मंगवाई थी इसे वह तकिए के नीचे रखकर सोती थीं। आमिर खान लिखने लगे थे श्वेता को लेटर शो के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया था कि श्वेता आमिर खान की बहुत बड़ी फैन थीं। जब आमिर को यह बात पता चली तो वह श्वेता के बर्थडे पर उन्हें लेटर लिखकर भेजने लगे थे। श्वेता ने बताया था कि उनका और आमिर खान का बर्थडे आसपास पड़ता है। आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च और श्वेता का 17 मार्च को होता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38HdJq3
No comments:
Post a Comment