Wednesday, January 13, 2021

काजोल ने बताया 'त्रिभंग' की कहानी में क्या है खास, बताया- असल जिंदगी से करती हैं कनेक्ट

की अपकमिंग फिल्म '' को लेकर काफी चर्चे हैं। इसमें वह ओडिशी नृत्यांगना के रोल में दिखाई देंगी। उनका कहना है कि वह इस फिल्म को रियल लाइफ से कनेक्ट करके देखती हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होना है। काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी पहली बार में ही भा गई थी। ऐसे सब्जेक्ट पर नहीं बनती हैं फिल्में ऐक्ट्रेस काजोल का कहना है कि वह आने वाली फिल्म ‘त्रिभंग’ में अपने किरदार को जीवन के साथ जोड़ कर देख सकती हैं। 'त्रिभंग' में खास तौर से मां और बेटी के बीच के संबंधों को दिखाया गया है। अभिनेत्री रेणुका सहाणे की इस फिल्म में उस विषय को उठाया गया है, जिसपर अक्सर कोई बात नहीं करता। सामान्य तौर पर हिन्दी सिनेमा में बाप-बेटे के संबंधों पर चर्चा होती है, लेकिन मां को हमेशा दरकिनार कर दिया जाता है या उसे त्याग की मूर्ति के रूप में दिखाया जाता है। ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी, कभी गम’ जैसी बॉलिवुड ब्लॉकबस्टर्स में काम की चुकी काजोल का कहना है कि वह अपने करियर को लेकर कभी कोई योजना नहीं बनाती हैं। उन्होंने कहा कि सबकुछ अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर निर्भर करता है। फिल्म या रोल चुनने के लिए नहीं करतीं प्लानिंग पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में काजोल ने कहा, 'मैंने हमेशा अच्छी स्क्रिप्ट पर काम किया है। अगर मुझे कुछ अच्छा लगता है तो मैं वह करूंगी, अगर अच्छा नहीं लगता है तो मैं नहीं करूंगी। मैं कभी योजना नहीं बनाती कि मेरा अगला किरदार क्या होगा या कैसी फिल्म करूंगी। अच्छी स्क्रिप्ट मुश्किल से हाथ आती है।' उन्होंने कहा, 'मैं कह सकती हूं कि मैं ऐसा किरदार निभाना चाहती हूं या ऐसी फिल्म करना चाहती हूं, लेकिन अंत में आपको अच्छी स्क्रिप्ट पर ही काम करना होगा। यह जुआ है, कभी आपकी किस्मत अच्छी होती है और कभी नहीं होती है।' असल जिंदगी में काजोल का मां से मजबूत है रिश्ता ‘त्रिभंग’ में लोकप्रिय बॉलिवुड स्टार और ओडिशी नृत्यांगना ‘अनु’ की भूमिका निभा रही काजोल का फिल्म में अपनी मां नयन के साथ बेहद कड़वा संबंध है। काजोल का कहना है कि उन्हें यह किरदार एक नजर में भा गया था। फिल्म में तनवी आजमी, मिथिला पाल्कर और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को होना है। हालांकि, निजी जिंदगी में काजोल का संबंध अपनी नानी शोभना समर्थ और मां तनुजा के साथ ‘त्रिभंग’ के किरदार से उलट बेहद मधुर रहा है। बातचीत से बन सकते हैं बिगड़े रिश्ते इस बारे में अभिनेत्री का कहना है कि वह समझ सकती हैं कि कैसे आपसी बातचीत की कमी दो बेहद मजबूत लोगों के बीच के संबंधों को बना-बिगाड़ सकती है। फिल्म के किरदारों के बारे में काजोल का कहना है, 'अनु और नयन जैसे लोग असल जिंदगी में भी होते हैं। उसमें मुझे कुछ समानता दिखती है, क्योंकि दोनों रचनात्मक, बेहद मजबूत विचार वाले और व्यक्तिगत रूप से स्वतंत्र किरदार हैं। मैं देख सकती हूं कि मेरी मां काफी हद तक नयन की तरह है।' उन्होंने कहा, 'मुझे अनु और खुद में भी समानता नजर आती है। वह मुखर है, बिना डरे बोलती है, वह बहुत हद तक मेरे जैसी है। लेकिन, जब आप बाकि चीजों के बारे में सोचते हैं तो पता चलता है कि दो ऐसे मजबूत लोगों की आपस में नहीं बनती है, या फिर जब उनके बीच संवाद की दिक्कत होती है तो सबकुछ बर्बाद हो सकता है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sqJBHa

No comments:

Post a Comment