Breaking

Monday, December 14, 2020

सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख खान थे 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के लिए पहली पसंद

हाल में खबर सामने आई थी कि सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। अब इस फिल्म के बारे में धीरे-धीरे और डीटेल्स सामने आ रही हैं।

सलमान खान ने आयुष शर्मा के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले यह फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की गई थी लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।


सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख खान थे 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के लिए पहली पसंद

हाल में खबर सामने आई थी कि सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। अब इस फिल्म के बारे में धीरे-धीरे और डीटेल्स सामने आ रही हैं।



'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है 'अंतिम'
'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है 'अंतिम'

आयुष शर्मा के लीड रोल वाली 'अंतिम' साल 2018 में रिलीज हुई मशहूर मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है। इस फइल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में आयुष एक ऐसे किसान के बेटे का किरदार निभा रहे हैं जो बाद में गैंगस्टर बन जाता है। सलमान खान फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे।



शाहरुख को ऑफर की गई थी फिल्म
शाहरुख को ऑफर की गई थी फिल्म

महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम पहले 'धाक' रखा गया था। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई थी लेकिन शाहरुख खान ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। दरअसल फिल्म में लीड रोल आयुष शर्मा का है जबकि पुलिस अधिकारी का किरदार सेकंड लीड है।



'अंतिम' हुई ऑफर मगर शाहरुख ने चुनी 'पठान'
'अंतिम' हुई ऑफर मगर शाहरुख ने चुनी 'पठान'

जिस समय शाहरुख को अंतिम ऑफर की गई थी तभी शाहरुख को उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' भी ऑफर की गई थी। मगर शाहरुख ने इन दोनों फिल्मों में से 'पठान' को चुना और अब वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। दिलचस्प यह भी है कि शाहरुख की पठान में सलमान खान एक कैमियो करते भी नजर आएंगे।



आयुष के ऑपोजिट ली गई हैं महिमा मकवाना
आयुष के ऑपोजिट ली गई हैं महिमा मकवाना

'अंतिम' में आयुष शर्मा के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना को साइन किया गया है। महिमा मकवाना इससे पहले कई टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। 'अंतिम' से महिमा अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं।



'बालिका वधू' फेम अविका गौर के हाथ से निकल गई फिल्म
'बालिका वधू' फेम अविका गौर के हाथ से निकल गई फिल्म

खबर है कि महिमा मकवाना से पहले यह फिल्म 'बालिका वधू' फेम ऐक्ट्रेस अविका गौर को ऑफर की गई थी। हालांकि अब उनकी जगह महिमा मकवाना को साइन कर लिया गया है। डाययरेक्टर महेश मांजरेकर ने अभी तक इसका कोई कारण नहीं बताया है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KkubD4

No comments:

Post a Comment