Breaking

Saturday, December 12, 2020

इंस्टाग्राम पर बेहद पॉप्युलर हैं अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, टॉप 25 प्रभावशाली हस्तियों में शामिल

दुनियाभर में बहुत से ऐसे सिलेब्रिटीज हैं जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों और समाज को जागरूक करने और प्रमोशन का काम करते हैं। हाल में एक ग्लोबल डेटा कलेक्शन और ऐनालिसिस एजेंसी ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें और को इंस्टाग्राम पर दुनिया के टॉप 25 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में रखा गया है। इस रिपोर्ट में पूरी दुनिया के 1000 इंस्टाग्राम अकाउंट्स की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर यूजर इंगेजमेंट काफी ज्यादा है और वे समय में अपनी आवाज के जरिए जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट की लिस्ट में दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर है। विराट कोहली इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं जबकि अनुष्का शर्मा 24वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में बेयॉन्से, टेलर स्विट और जस्टिन बीबर जैसे सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं। विराट और अनुष्का दोनों के मिलाकर इस समय इंस्टाग्राम पर 124 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इन दोनों के पोस्ट्स को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। अनुष्का और विराट आने वाले साल में जल्द ही अपनी पहली संतान का स्वागत करने जा रहे हैं। इनकी हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई हैं। हाल में दोनों ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह भी सेलिब्रेट की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gIcvNR

No comments:

Post a Comment