
Zombie Angelina Jolie Gets 10 Years of Jail: ईरान की सहर तबर को 10 साल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। तबर पर ईशनिंदा,अनुचति साधनों से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई आरोप हैं।

एंजेलीना जोली के जॉम्बी वाले अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं ईरान की सहर तबर को 10 साल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। तबर पर अलग-अलग कई आरोप लगे हैं।
एंजेलिना जोली की 'जॉम्बी' तबर

फतेमेह खिशवंद उर्फ सहर तबर सोशल मीडिया पर अपनी उन तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं जिसमें वह एंजेलिना जोली की 'जॉम्बी' यानी 'भूत' बनी नजर आई हैं। बताया जाता है कि सहर तबर ने जोली की तरह दिखने के लिए 50 प्लास्टिक सर्जरी कराई हैं। हालांकि, अपनी उन तस्वीरों को पोस्ट करने से पहले उन्हें काफी एडिट भी किया जाता रहा है। तबर अपने चेहरे के साथ इस एक्सपेरिमेंट को कला और क्रिएटिविटी बताती हैं।
युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप

बता दें कि तबर पर ईशनिंदा (Blasphemy), अनुचति साधनों से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई तरह के आरोप हैं। तबर को इस साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अब दस साल की सजा सुनाई गई है।
एंजेलिना जोली की सबसे बड़ी फैन

तबर ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बदल दिया था। इन तस्वीरों में तबर का चेहरा एंजेलिना जोली से मिलता-जुलता दिखता है, जो कि काफी बेहद डरावना भी है। हालांकि, तबर खुद को एंजेलिना जोली की सबसे बड़ी फैन बताती हैं।
फतेमेह खिशवंद को दोषी पाया गया

रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2019 में तबर को युवाओं को भड़काने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है। उसके बाद लंबी अदालती सुनवाई के बाद फतेमेह खिशवंद को दोषी पाया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3a8CKLZ
No comments:
Post a Comment