Breaking

Wednesday, November 4, 2020

ऐक्ट्रेस पूजा बत्रा ने अमेरिका में डाला वोट, फोटो देख फैन बोले- मोदी जी उधर भी हैं?

हाल में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने भी वोट दिया है। अभी राष्ट्रपति चुनावों का परिणाम घोषित नहीं हुआ है लेकिन पूजा बत्रा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो चर्चा का विषय बन गई है। पूजा ने वोट देने के बाद यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पूजा ने जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोग उनसे सवाल पूछने लगे। लोगों को इस बात पर ताज्जुब हो रहा है कि पूजा बत्रा के पास अमेरिका की नागरिकता है। इस बारे में फैन्स उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं। हालांकि एक फैन का कॉमेंट काफी दिलचस्प था। उन्होंने पूजा के इस फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मोदी जी उधर भी हैं?' बता दें कि पूजा बत्रा केवल 18 साल की उम्र में मिस इंडिया इंटरनैशनल बन गई थीं। इसके बाद 1997 में उन्होंने बॉलिवुड डेब्यू किया। साल 2002 में पूजा ने अमेरिका में डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली थी। बाद में दोनों का 2011 में तलाक हो गया। पिछले ही साल 2019 में पूजा ने ऐक्टर नवाब शाह से दूसरी शादी कर ली। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में और उम्मीदवार हैं। अभी तक चुनावों का रिजल्ट नहीं आया है लेकिन जो बाइडेन ने ट्रंप के ऊपर काफी बढ़त बना ली है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eqc89v

No comments:

Post a Comment