Breaking

Wednesday, November 18, 2020

सेलिना जेटली का अपने बच्चों के लिए छलका दर्द, जिसमें से एक अब इस दुनिया में नहीं रहा

सेलिना जेटली ने अपने उस बच्चे के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। बता दें कि सेलिना ने यह पोस्ट '' के मौके पर किया है, जिसमें उन्होंने अपने उस बेटे के लिए दिल का दर्द सुनाया है, जिसे उन्होंने जन्म लेने के बाद खो दिया। सेलिना जेटली ने अपने जुड़वा प्रीमच्योर बेटों में से एक को खो देने और एक का जिंदगी और मौत की जंग लड़ने की दर्द भरी कहानी सुनाई है। सेलिना ने 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे' के मौके पर अपनी जिंदगी के इस दर्दनाक पलों को याद किया है। सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा है, '17 नवंबर 2018 वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे। 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे 17 नवंबर 2011 को इसलिए शुरू किया गया था ताकि उन लाखों बच्चों की जिंदगियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए जो समय से पहले जन्म ले लेते हैं।' उन्होंने लिखा है, 'प्रीमेच्योर बर्थ बहुत ही गंभीर समस्या है, लेकिन एक उम्मीद की किरण हमेशा बरकरार रहती है। जो माता-पिता इस समय NICU में है, उन्हें मैं और मेरे पति पीटर हाग भरोसा दिला सकते हैं कि चीजें अब पहले से बेहतर हो रही हैं।' उन्होंने लिखा है, 'हमने अपने एक बच्चे को NICU में दिल के दर्द से जूझते हुए देखा है और दूसरे का अंतिम संस्कार किया है, लेकिन हम एक उम्मीद पर जिंदा रहते हैं। NICU के डॉक्टर और नर्सों ने दुबई में बिना रुके बेहतरीन काम किया। उन्होंने पूरी कोशिश की है कि हमारा बच्चा आर्थर हमारे साथ घर आए। कुछ बच्चे मेडिकल चैलेंजेज से लड़ते हुए बड़े होकर स्वस्थ हो जाते हैं, कुछ बच्चे उन्हीं में से विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसे मशहूर होते हैं। हमारा बच्चा आर्थर जेटली हाग भी उनमें से एक है। दुआ करिए कि हमारा बच्चा हमेशा हमारे साथ रहे और जल्दी जन्म लेने वाले बच्चों का खास ख्याल रखें।' सेलिना कई बॉलिवुड फिल्मों 'अपना सपना मनी-मनी', 'जानशीन', 'नो एंट्री', 'थैंक यू', 'खेल', 'शका लका बूम-बूम', 'पेइंग गेस्ट', 'टॉम , डिक एंड हैरी', 'मनी है तो हनी' में नजर आ चुकी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KitEkR

No comments:

Post a Comment