Breaking

Saturday, November 21, 2020

सुशांत केस: 17 करोड़ के मिसिंग पेमेंट पर आई दिनेश विजान की कंपनी से सफाई

के केस में मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 अक्टूबर को प्रड्यूसर से पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि की टीम ने सुशांत को हुए पेमेंट के मिसिंग होने के बारे में पूछताछ की थी। अब इस मामले पर दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के प्रवक्ता की सफाई सामने आई है। इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि दिनेश विजान या उनकी कंपनी ने सुशांत को कोई 17 करोड़ रुपये का पेमेंट नहीं किया था। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने स्टेटमेंट में बताया, 'आपको जो जानकारी मिली है और जो आपने पब्लिश किया है वह गलत है। प्लीज यह बात जान लें कि मैडॉक फिल्म्स ने हंगरी में सुशांत को कोई पेमेंट नहीं किया था। मैडॉक को सुशांत की फी के तौर पर कोई 17 करोड़ रुपये भी नहीं मिले हैं या हंगरी से कोई पैसा मिला है जैसाकि आपके आर्टिकल में दावा किया गया है। हमने सुशांत को फिल्म के लिए एग्रीमेंट के मुताबिक पूरा पेमेंट कर दिया था जिसे उन्होंने हमारे साथ साइन किया था और यह पेमेंट उन्हें भारत में किया गया था।' स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'हमने सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स सबूत के तौर पर ईडी को सौंप दिए हैं। यहां यह बात बताना जरूरी है कि हंगरी में हुई शूटिंग के सारे पेमेंट और खर्च टी-सीरीज के द्वारा उठाए गए थे। आप इस बात को टी-सीरीज से कन्फर्म भी कर सकते हैं। मैडॉक फिल्म्स एक जिम्मेदार संस्था है और हम देश के सभी कानूनों का निष्ठापूर्वक पालन करते हैं।' स्टेटमेंट में कहा गया है कि दिनेश विजान की कंपनी पूरे तौर पर ईडी के साथ जांच में सहयोग कर रही है। बता दें कि दिनेश विजान हाल में दुबई से भारत वापस आने वाले हैं और नियमों के मुताबिक उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। नियमों के मुताबिक वह ऐसी स्थिति में भारत वापस नहीं आ सकते हैं और वह दुबई में ही हैं। वह जल्द ही भारत वापस लौटेंगे जिसके बाद उनसे दोबारा ईडी की टीम पूछताछ कर सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KwTIJd

No comments:

Post a Comment