Breaking

Wednesday, November 18, 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस: यूट्यूबर ने 'फेक' वीडियोज डालकर की 15 लाख की कमाई!

बिहार के एक यूट्यूबर पर पर फेक स्टोरीज चलाने का आरोप है। इस मामले की जांच में सामने आया है कि इस यूट्यूबर ने 4 महीने में अपने चैनल पर अपलोड किए वीडियोज से 15 लाख रुपये की कमाई कर ली है। महाराष्ट्र सरकार और अक्षय कुमार के खिलाफ पोस्ट मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बिहार में इंजिनियर है और इसका 'FF News' नाम का चैनल है। इस पर मानहानि, पब्लिक मिसचीफ और जानबूझकर किसी का अपमान करने के आरोप हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार के खिलाफ पोस्ट थे। इन पर लाखों हिट्स मिले। सुशांत पर पोस्ट करने के बाद बढ़ गए सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आरोपी ने पहले सुशांत की मौत पर पोस्ट किए थे। इनको काफी देखा गया इसके बाद वह ऐसा और कॉन्टेंट पोस्ट करने लगा जिससे सितंबर में 6.5 लाख के करीब राशि मिली। आऱोपी के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की मौत के पहले 2 लाख सब्सक्राइबर्स थे जो कि बाद में 3.70 लाख के करीब पहुंच गए। सुशांत की मौत का लोगों ने उठाया फायदा एक सीनियर आईपीएस अफसर ने अपने बयान में कहा कि सुशांत की मौत को कुछ लोगों ने पैसे कमाने का अवसर बना लिया, क्योंकि लोग इस केस में काफी रुचि ले रहे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2INvfP5

No comments:

Post a Comment