Breaking

Friday, October 16, 2020

TRP Report: टॉप-5 में 'द कपिल शर्मा शो' को जगह नहीं, 'तारक मेहता...' की हालत पस्‍त

टीवी पर एंटरटेनमेंट की दुनिया में टॉप-5 की जंग पूरी तरह बदल गई है। 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' को अब इस लिस्‍ट में जगह बनाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी है। 3 अक्‍टूबर से 9 अक्‍टूबर की टीआरपी रेटिंग में नंबर-1 और नंबर-2 के शोज में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा घाटा 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' को हुआ है। जबकि 'इंडियाज बेस्‍ट डांसर' फायदे में है। दिलचस्‍प है कि 'द कपिल शर्मा शो' और 'कौन बनेगा करोड़पति 12' जैसे शोज को टॉप-5 में जगह नहीं मिली है।

TRP report Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fails to impress, Kundali Bhagya Holds top position: ताजा टीआरपी रिपोर्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। हालांकि, कुंडली भाग्‍य और अनुपमां नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर बने हुए हैं, लेकिन सबसे ज्‍यादा घाटा तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा को हुआ है। जबकि द कपिल शर्मा शो अभी भी टॉप-5 से गायब है।


TRP Report: टॉप-5 में 'द कपिल शर्मा शो' को जगह नहीं, 'तारक मेहता...' की हालत पस्‍त

टीवी पर एंटरटेनमेंट की दुनिया में टॉप-5 की जंग पूरी तरह बदल गई है। 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' को अब इस लिस्‍ट में जगह बनाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी है। 3 अक्‍टूबर से 9 अक्‍टूबर की टीआरपी रेटिंग में नंबर-1 और नंबर-2 के शोज में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा घाटा 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' को हुआ है। जबकि 'इंडियाज बेस्‍ट डांसर' फायदे में है। दिलचस्‍प है कि 'द कपिल शर्मा शो' और 'कौन बनेगा करोड़पति 12' जैसे शोज को टॉप-5 में जगह नहीं मिली है।



1. कुंडली भाग्‍य
1. कुंडली भाग्‍य

बीते हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नंबर-1 की पोजिशन पर 'कुंडली भाग्‍य' शो ही है। धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के इस शो पर दर्शकों ने फिर से सबसे ज्‍यादा प्‍यार बरसाया है। 3-9 अक्‍टूबर के बीच शो में किडनैपिंग की साजिश को दर्शकों को खूब एंजॉय किया है।



2. अनुपमां
2. अनुपमां

रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमां' भी दूसरे नंबर पर काबिज है। इस बार की टीआरपी में भी टॉप-2 में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। 'अनुपमां' की कहानी एक हाउसवावइफ की कहानी है, जो अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती है।



3. कुमकुम भाग्‍य
3. कुमकुम भाग्‍य

टीवी शो 'कुमकुम भाग्‍य' को इस हफ्ते एक पायदान का फायदा हुआ है। यह शो पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर था, जबकि इस हफ्ते यह तीसरे नंबर पर है। बीते हफ्ते तीसरे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' था। इस शो को इस बार बड़ा घाटा सहना पड़ा है।



4. इंडियाज बेस्‍ट डांसर
4. इंडियाज बेस्‍ट डांसर

डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्‍ट डांसर' को भी इस हफ्ते फायदा मिला है। यह शो बीते हफ्ते 5वें पायदान पर था, लेकिन इसने एक सीढ़ी ऊपर चढ़ने का काम किया है। यह शो अब चौथे नंबर पर है।



5. तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा
5. तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा

जेठालाल और उनके गोकुलधाम वालों को इस हफ्ते सबसे अध‍िक नुकसान उठाना पड़ा है। यह शो बीते हफ्ते नंबर-3 पर था, लेकिन इस हफ्ते यह टीआरपी चार्ट में सीधे 5वें नंबर पर है। शो में अभी कोरोना वायरस के अटैक और इससे इर्द-गिर्द कहानी दिखाई जा रही है, लेकिन दिलचस्‍प है कि दर्शकों को यह बहुत रास नहीं आया है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3569y3Z

No comments:

Post a Comment