Breaking

Tuesday, October 20, 2020

सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने NCB से मांगा 10 लाख मुआवजा, लगाया ये आरोप

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद अब तक करीब 22 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ शामिल हैं। अब जमानत पर बाहर आ चुके दीपेश सावंत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। दीपेश का आरोप है कि एनसीबी ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया था और 10 लाख मुआवजे की मांग की है। रेकॉर्ड्स में दिखाया गिरफ्तारी का गलत समय रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश ने याचिका में लिखा है कि एनसीबी ने उनको उनके घर से 4 सितंबर को रात 10 बजे कस्टडी में लिया था। जबकि मजिस्ट्रेट के सामने 36 घंटे बाद यानी 6 सितंबर की दोपहर को पेश किया गया। याचिका में ये भी लिखा है कि रेकॉर्ड्स में गिरफ्तारी को 5 सितंबर 8 बजे दिखाया गया है। रिपोर्ट्स हैं कि दीपेश एनसीबी से 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अभी पूरी नहीं हुई है सुशांत केस की जांच दीपेश को NCB ने ड्रग्स की खरीद और पेडलर्स के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया करीब 1 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने अभी भी सुशांत केस की जांच पूरी नहीं की है। हालांकि AIIMS पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत ने सूइसाइड किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3o4S0Oq

No comments:

Post a Comment