Breaking

Thursday, October 15, 2020

Kaun Banega Crorepati 12: लॉकडाउन में घर पर रोजाना झाड़ू-पोछा करते थे अमिताभ बच्चन, बोले-आज तक कर रहा हूं

'कौन बनेगा करोड़पति 12' का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। होस्ट अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को दिलचस्प तरीके से गेम खिलाया बल्कि अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़ी एक मजेदार बात भी बताई। अमिताभ बच्चन के सामने पश्चिम बंगाल से आई कंटेस्टेंट रुना साहा बैठी थीं। गेम खेलने के साथ-साथ वह अपने लॉकडाउन के दिनों में बता रही थीं। वह कहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान वह घर के कामकाज ही बहुत बिजी रहीं। यह सुनते ही 'आस्क द एक्सपर्ट' रिचा अनिरुद्ध अमिताभ से पूछती हैं कि क्या उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर में झाड़ू-पोछा किया? इस पर अमिताभ ने कहा कि वह लॉकडाउन में सिर्फ झाड़ू और पोछा ही कर रहे थे क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं आता। यानी खाना बनाने के अलावा बिग बी अन्य काम लॉकडाउन के दिनों में करते रहे। पढ़ें: उन्होंने बताया कि वह अभी भी झाड़ू-पोछा करते हैं। बिग बी ने कहा, 'बिल्कुल। सब काम किया मैंने। झाड़ू-पोछा भी। खाना हमको पकाना नहीं आता। आज तक कर रहे वो। सीरियसली बोल रहा हूं मैं।' इस पर रिचा कहती हैं कि इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि लॉकडाउन में घर का काम करने का बाद ही उन्हें मालूम चला कि हाउस हेल्प की कितनी वैल्यू है। बात करें कंटेस्टेंट रुना साहा की तो वह आज यानी 16 अक्टूबर के एपिसोड में खेल शुरू करेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dwl1O3

No comments:

Post a Comment