जब से सोशल मीडिया पर ऐक्ट्रेस आई हैं तब से वह लगातार ऐक्टिव हैं। कंगना सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपने विचार रखती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर के ऊपर अपने विचार रखे हैं। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से पहचान बनाने वाली कंगना रनौत को इस इंडस्ट्री को बॉलिवुड कहा जाना ही पसंद नहीं है। हाल में इसके लिए कंगना ने पर एक नया हैशटैग India Reject शुरू किया है। कंगना ने बॉलिवुड नाम पर ही टारगेट करते हुए अपना हालिया ट्वीट किया है। कंगना ने कहा है कि बॉलिवुड शब्द ही अपमानजनक है इसलिए इसे लोगों को रिजेक्ट करना चाहिए। सबसे बड़ी बात कंगना की इस मुहिम को ट्विटर पर अच्छे खासे लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यहां कलाकार भी हैं और यहां भांड भी हैं। यहां इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी है और यहां बॉलिवुड भी है। #IndiaRejectsBollywood सबसे हास्यास्पद शब्द बॉलिवुड खुद ही हॉलिवुड से कॉपी कर चुराया हुआ है।' वैसे बता दें कि इससे पहले भी कंगना सोशल मीडिया पर नेपोटिजम और मूवी माफिया जैसे हैशटैग्स को पॉप्युलर कर चुकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंगना का यह नया हैशटैग फैन्स के बीच कितना पॉप्युलर होता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना हाल में अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का शेड्यूल पूरा करके अपने घर मनाली वापस लौटी हैं। इसके अलावा कंगना आने वाली फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' की शूटिंग की तैयारी कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dHObu1
No comments:
Post a Comment