कोरोना की वजह से सिनेमाघरों पर पिछले करीब 6 महीनों से ताला बंद था, जो आज 15 अक्टूबर से खुल गया है। इसी के साथ सिनेमाघरों को ढेर सारी गाइडलाइंड को फॉलो करना है ताकि कोरोना को लेकर सावधानी पूरी बरती जा सके। इस महीने के शुरुआत में ही सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 15 अक्चूबर से सिनेमाहॉल के अनलॉक होने के बातें कही थीं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावडेकर ने COVID-19 के गाइडलाइंस पर भी बातें कीं और बताया कि सिनेमाहॉल को किन-किन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। फिल्म देखने के लिए सिनेमाहॉल की ओर रुख करने की तैयारी में हैं तो पहले इन नियमों को एक बार अच्छी तरह से जान लें। फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किसी भी ऑडिटोरियम में 50% से अधिक क्षमता की इजाजत नहीं होगी। सीट पर निशान लगे होंगे कि किसपर बैठना है या किसपर नहीं। हैंड वॉश और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल और उसके इस्तेमाल की सलाह होगी। सिनेमाहॉल पहुंचने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और किसी तरह का लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें एंट्री की इजाजत नहीं होगी। पेमेंट के लिए डिजिटल मोड पर जोर रहेगा। बॉक्स ऑफिस और अन्य जगहों पर रेग्युलर साफ-साफई और डिसइन्फेक्शन की व्यवस्था की जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर अधिक से अधिक काउंटर रखने की कोशिश की जाएगी। इंटरवल के दौरान दर्शकों को इधर-उधर भटकने पर पाबंदी रहेगी। बॉक्स ऑफिस पर कतार में फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए फ्लोर मार्किंग जैसी व्यवस्था की रहेगी। टिकट के लिए बॉक्स ऑफिस विंडो दिन भर खुला रहेगा। भीड़ से बचने के लिए अडवांस बुकिंग की व्यवस्था रहेगी। किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाव के लिए थूकने आदि पर कड़ी पाबंदी होगी। केवल पैकेज्ड फूड और पेय पदार्थ का परमिशन होगा। हॉल के अंदर कोई डिलिवरी नहीं होगी। खाने और पेय पदार्थों के लिए कई काउंटर्स होंगे। सेफ्टी के लिए स्टाफ मेबर्स ग्लव्स, बूट्स, मास्क और पीपीई किट का इस्तेमाल करेंगे। जरूरत पड़ने पर पहचान के लिए दर्शकों को अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी देना होगा और इसके लिए कई सारे काउंटर्स मौजूद रहेंगे। सिनेमाहॉल के अंदर एसी का टेम्प्रेचर 24-30 डिग्री सेल्सियल रखा जाएगा। मास्क लगाने फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों के हाइजीन को लेकर सिनेमा शुरू होने से पहले, इंटरवल के दौरान और बाद में भी अनाउंसमेंट किया जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/315Ko4A
No comments:
Post a Comment