Breaking

Thursday, October 15, 2020

'बिग बॉस' में प‍िता को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ शुक्‍ला, कहा- खुशकिस्‍मत हैं वो जिनके...

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में बहुत कुछ हो रहा है। गुरुवार के एपिसोड में जहां एक ओर फ्रेशर्स पहले किचन एरिया में सब्‍जी काटने को लेकर उलझ गए, वहीं बाद में निजी सामान के टास्‍क में भी खूब तू-तू मैं-मैं हुई। लेकिन इन सब के बीच एक पल ऐसा भी आया, जब सीनियर सिद्धार्थ शुक्‍ला अपने पिता को याद कर भावुक होते नजर आए। सिद्धार्थ अपनी साथी सीनियर्स हिना खान और गौहर खान के साथ बचपन की यादें शेयर कर रहे थे।

Sidharth Shukla gets emotional while remembering his late father: 'बिग बॉस 14' में गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्‍ला इमोशनल हो गए। वह गौहर खान और हिना खान से अपने पिता की यादें शेयर कर रहे थे। इस दौरान सिद्धार्थ के चेहरे पर बच्‍चों जैसी चमक साफ झलक रही थी।


'बिग बॉस' में प‍िता को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ शुक्‍ला, कहा- खुशकिस्‍मत हैं वो जिनके...

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में बहुत कुछ हो रहा है। गुरुवार के एपिसोड में जहां एक ओर फ्रेशर्स पहले किचन एरिया में सब्‍जी काटने को लेकर उलझ गए, वहीं बाद में निजी सामान के टास्‍क में भी खूब तू-तू मैं-मैं हुई। लेकिन इन सब के बीच एक पल ऐसा भी आया, जब सीनियर सिद्धार्थ शुक्‍ला अपने पिता को याद कर भावुक होते नजर आए। सिद्धार्थ अपनी साथी सीनियर्स हिना खान और गौहर खान के साथ बचपन की यादें शेयर कर रहे थे।



स्‍कूल बस के लिए पिता संग लगाई थी दौड़
स्‍कूल बस के लिए पिता संग लगाई थी दौड़

सिद्धार्थ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। जब पिता का निधन हुआ, तब सिद्धार्थ करियर में किसी मुकाम पर नहीं पहुंचे थे। गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ, हिना और गौहर आपस में बात कर रहे होते हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ अपने बचपन की यादें शेयर करते हैं। सिद्धार्थ बताते हैं कि कैसे एक बार उनके पिता ने उनका भारी-भरकम स्‍कूल बैग अपने कंधे पर लादकर स्‍कूल बस के लिए दौड़ लगाई थी।



इंजीनियर थे सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्‍ला
इंजीनियर थे सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्‍ला

सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्‍ला सिविल इंजीनियर थे और वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए काम करते थे। सिद्धार्थ बताते हैं कि एक बार स्‍कूल की बस आ गई थी और उन्‍हें देर हो गई थी। स्‍कूल का बैग भी बहुत भारी था। ऐसे में बस पकड़ने के लिए सिद्धार्थ और उनके पिता ने दौड़ लगा दी। स‍िद्धार्थ कहते हैं, 'मैं यंग था और मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि मेरे पापा ने मेरा भारी-भरकम बैग अपने कंधे पर लादा और वह मुझे बस में चढ़ाने के लिए मुझसे तेज दौड़ रहे थे।'



'वह हीरो की तरह दौड़ रहे थे'
'वह हीरो की तरह दौड़ रहे थे'

सिद्धार्थ कहते हैं, 'वो हीरो की तरह दौड़ रहे थे, मुझसे भी तेज और उनके बाल हवा में बाउंस कर रहे थे। मैंने देखा तो मन की मन कहा कि यार अपना पापा तो हीरो है।' सिद्धार्थ ने आगे बताया कि उनके पिता की फेफड़ों में बीमारी के कारण मौत हो गई। डॉक्‍टर्स ने साफ कह दिया था कि वह दो साल से अध‍िक जिंदा नहीं रह पाएंगे।



'जब पापा गुजरे, मैं छोटा-मोटा मॉडल था'
'जब पापा गुजरे, मैं छोटा-मोटा मॉडल था'

सिद्धार्थ ने आगे कहा कि उनके पिता फाइटर थे और वह उस डायगनॉसिस के बाद भी 7 साल जिंदा रहे। वह कहते हैं, 'जब तक मैंने अपना करियर शुरू नहीं किया, पापा मेरे साथ रहे। वह मेरी ताकत थे। मेरी बहन की तो तब तक शादी हो गई थी, लेकिन मैं उस वक्‍त एक छोटा-मोटा मॉडल था।'



'अफसोस है मैं कुछ कर नहीं पाया'
'अफसोस है मैं कुछ कर नहीं पाया'

सिद्धार्थ ने इमोशनल होते हुए कहा कि उन्‍हें अफसोस है कि जब तक पापा जिंदा थे, एक बेटे के तौर पर वह बहुत ज्‍यादा नहीं कर पाए। लेकिन आज जब वह सबकुछ कर सकते हैं तो पापा साथ नहीं हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि वह लोग बहुत खुशकिस्‍मत होते हैं, जिनके दोनों पैरेंट्स उनके साथ होते हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nPD6vk

No comments:

Post a Comment