Breaking

Tuesday, October 13, 2020

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए रितेश देशमुख, बोले- सच से ताकतवर कुछ नहीं

के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद रिया ने 1 महीने का लंबा समय जेल में बिताया। हाल में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद आम लोगों के अलावा बॉलिवुड का एक बड़ा वर्ग भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आ गया है। इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है और वह है का। एक दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती ने पुलिस में अपनी पड़ोसन डिंपल थवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डिंपल ने दावा किया था कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले 13 जून को उन्होंने रिया के साथ सुशांत सिंह राजपूत को देखा था। अपनी शिकायत में रिया ने कहा है कि उनकी पड़ोसन ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और केस की जांच की दिशा को गलत दिशा में प्रभावित करने की कोशिश की है। इस खबर पर रिऐक्ट करते हुए रितेश देशमुख ने ट्वीट किया और लिखा, 'तुम्हें और ताकत मिले रिया। सच से ज्यादा ताकतवर कुछ भी नहीं है।' बता दें कि एक दिन पहले ही खबर आई थी कि सीबीआई ने रिया की इस पड़ोसन से पूछताछ भी की थी। बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में डिंपल अपनी कही बात से ही मुकर गईं और कहा कि उन्होंने रिया और सुशांत को 13 जून को एक साथ नहीं देखा था बल्कि किसी को ऐसा कहते हुए सुना था। डिंपल ने मीडिया को सुशांत और रिया के साथ होने वाला बयान दिया था जिस पर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lDwluM

No comments:

Post a Comment