Breaking

Wednesday, October 14, 2020

चुप क्‍यों हो बिग बॉस? टास्‍क के नाम पर खूब हुई गाली-गलौज, निक्‍की और शहजाद ने पार की हदें

'बिग बॉस 14' में मंगलवार और बुधवार का दिन घमासान वाला बीता है। दोनों ही दिन के एपिसोड इम्‍युनिटी टास्‍क पर आधारित थे। फ्रेशर्स को दो हिस्‍सों में बांटा गया था और गार्डन सजाना था। लेकिन टास्‍क के नाम पर जिस तरह की हरकते हुई हैं, उससे खुद 'बिग बॉस' भी नाराज हैं। बिग बॉस ने खुद दो-तीन बार टास्‍क को बीच में रोक दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब निक्‍की तंबोली ने जैस्‍म‍िन भसीन को और शहजाद देओल ने निशांत मल्‍कानी को गाली दे दी।

Nikki Tamboli abuses Jasmin Bhasin Shehzad Deol LGBTQ Remark on Nishant Malkani: 'बिग बॉस' के घर में इस बार टास्‍क जीतने के लिए कुछ भी हो रहा है। लोग लड़ रहे हैं, एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं। लेकिन दिलचस्‍प है कि हर बात पर टोकने वाले 'बिग बॉस' गालियों पर चुप हैं, भला क्‍यों?


चुप क्‍यों हो बिग बॉस? टास्‍क के नाम पर खूब हुई गाली-गलौज, निक्‍की और शहजाद ने पार की हदें

'बिग बॉस 14' में मंगलवार और बुधवार का दिन घमासान वाला बीता है। दोनों ही दिन के एपिसोड इम्‍युनिटी टास्‍क पर आधारित थे। फ्रेशर्स को दो हिस्‍सों में बांटा गया था और गार्डन सजाना था। लेकिन टास्‍क के नाम पर जिस तरह की हरकते हुई हैं, उससे खुद 'बिग बॉस' भी नाराज हैं। बिग बॉस ने खुद दो-तीन बार टास्‍क को बीच में रोक दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब निक्‍की तंबोली ने जैस्‍म‍िन भसीन को और शहजाद देओल ने निशांत मल्‍कानी को गाली दे दी।



टास्‍क में जीतने के लिए कुछ भी करेगा
टास्‍क में जीतने के लिए कुछ भी करेगा

दरअसल, बुधवार के एपिसोड में भी गार्डन वाला टास्‍क चल रहा था। नियम के मुताबिक, जिसका गार्डन बड़ा और सुंदर हो, उस टीम को शो की संचालक निक्‍की तंबोली को विजेता बनाना था। इस तरह जीतने वाली टीम के सभी सदस्‍य को इम्‍युनिटी मिल जाती। हुआ भी ऐसा ही। निक्‍की ने तमाम ताम-झाम के बाद अंत में टीम-बी को विजेता घोष‍ित किया, जिसके बाद पवित्रा पूनिया, एजाज खान, राहुल वैद्य और निशांत मल्‍कानी को इम्‍युनिटी मिल गई। लेकिन इस जीत से पहले शो में जो कुछ हुआ, वह अजीब था।



निक्‍की ने जैस्‍म‍िन को दी गंदी गाली
निक्‍की ने जैस्‍म‍िन को दी गंदी गाली

टास्‍क के दौरान निक्‍की तंबोली और जैस्‍म‍िन भसीन एक-दूसरे से भ‍िड़ गईं। जैस्‍म‍िन दूसरी टीम के गार्डन को बर्बाद करने पहुंची थीं। लेकिन एक बार में एक टीम से एक ही सदस्‍य ऐसा कर सकता था। निक्‍की ने जैस्‍म‍िन को टोका, क्‍योंकि उनके साथ अभिनव भी यह काम करने लगे थे। निक्‍की पर जैस्‍म‍िन ने पक्षपात करने का आरोप लगाया। बहस इतनी बढ़ी कि निक्‍की ने जैस्‍म‍िन को गाली दे दी। जैस्‍म‍िन रोने लगीं और उसके बाद पूरे एपिसोड में समय-समय पर रोती ही नजर आईं। जैस्‍म‍िन का कहना है कि वह नेशनल टेलीविजन पर गालियां सुनने नहीं आई हैं।



शहजाद ने निशांत को दी गाली, रुबिना ने मंगवाई माफी
शहजाद ने निशांत को दी गाली, रुबिना ने मंगवाई माफी

दूसरी ओर, टास्‍क के दौरान ही शहजाद देओल और निशांत मल्‍कानी भ‍िड़ गए। इसी क्रम में शहजाद ने निशांत को समुदाय सूचक गाली दे दी। श‍हजाद की गाली LGBTQ समुदाय विशेष को लेकर थी। इस पर भी खूब हंगामा हुआ। बाद में रुबिना दिलैक ने स्‍टैंड लिया और उन्‍होंने शहजाद से कहा कि वह पूरे समुदाय से माफी मांगे। शहजाद ने बाद में माफी भी मांग ली। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे सवाल उठते हैं, जिस पर 'बिग बॉस' के मेकर्स को भी सोचना होगा।



गालियों पर चुप क्‍यो हैं 'बिग बॉस'?
गालियों पर चुप क्‍यो हैं 'बिग बॉस'?

मसलन, जो 'बिग बॉस' घर का सामान टूटने या हाथापाई पर झट से बोलने आ जाते हैं, वह गालियों पर खामोश क्‍यों है? गाली देने वाले कंटेस्‍टेंट्स को कोई सजा क्‍यों नहीं दी गई, क्‍योंकि ऐसे तो मनोबल ही बढ़ेगा? 'बिग बॉस' लोग घरों में देखते हैं, मोबाइल ऐप पर भी यह उपलब्‍ध है, ऐसे में यदि इस तरह शो में गालियां दी जाती हैं तो यह कोई अच्‍छा संदेश तो नहीं देता। 'बिग बॉस' को तो कायदे से गाली देने वाले को सजा देनी चाहिए ताकि नेशनल टेलीविजन पर एक उदाहरण पेश हो।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/317VMwx

No comments:

Post a Comment