Breaking

Thursday, October 15, 2020

आदित्‍य नारायण बोले- नहीं हुआ हूं 'कंगाल', पता नहीं अब ससुराल वाले क्‍या सोच रहे होंगे



Aditya Narayan says i am not Bankrupt: बीते दिनों ऐसी खबरें आईं कि आदित्‍य नारायण तंगहाली में जी रहे हैं और उनके पास सिर्फ 18 हजार रुपये बचे हैं। आदित्‍य ने अब ऐसी रिपोर्ट्स को खारिज किया है। उन्‍होंने ताजा इंटरव्‍यू में कहा है कि ऐसी बातें गलत हैं। उनका वह इंटरव्‍यू पुराना है और उन्‍होंने सिर्फ घाटे की बात की थी कंगाली की नहीं।


आदित्‍य नारायण बोले- नहीं हुआ हूं 'कंगाल', पता नहीं अब ससुराल वाले क्‍या सोच रहे होंगे


'मैंने तो हाल ही नया अपार्टमेंट खरीदा है'
'मैंने तो हाल ही नया अपार्टमेंट खरीदा है'

आदित्‍य नारायण ने अब एक हालिया इंटरव्‍यू में कहा है कि उनके जिस इंटरव्‍यू के आधार पर ये खबर आई है, वह इंटरव्‍यू महीनों पुराना है। 'टेलीचक्‍कर' को दिए ताजा इंटरव्‍यू में आदित्‍य ने कहा, 'वह इंटरव्‍यू महीनों पुराना है। मैं बस एक सवाल का जनरल जवाब दे रहा था कि लॉकडाउन का वक्‍त है और मैंने हाल ही एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। महामारी की वजह से अब मुझे ईएमआई भरने के लिए सोचना पड़ता है। हम सभी इस हालात में कहीं न कहीं घाटा झेल रहे हैं।'



'दो दशक से काम कर रहा, भला तंगहाल कैसे हो जाऊंगा?'
'दो दशक से काम कर रहा, भला तंगहाल कैसे हो जाऊंगा?'

आदित्‍य ने अब कहा है कि वह सामान्‍य तौर पर कह रहे थे कि 5 लाख रुपये ईएमआई में कट गए हैं और अब उनके पास 18 हजार रुपये बचे हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह कंगाल हो गए हैं और उनके पास पैसे नहीं हैं। आदित्‍य का कहना है कि वह बीते दो दशक से काम कर रहे हैं और वह लगातार काम कर रहे हैं, ऐसे में भला वह तंगहाल कैसे हो सकते हैं?



'पता नहीं ससुराल वाले क्‍या सोच रहे होंगे'
'पता नहीं ससुराल वाले क्‍या सोच रहे होंगे'

आदित्‍य नारायण बॉलिवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं। उन्‍होंने अपने ताजा इंटरव्‍यू में हंसते हुए कहा कि न जाने अब उनके ससुराल वाले क्‍या सोच रहे होंगे। आदित्‍य कहते हैं, 'उम्‍मीद है कि ऐसी रिपोर्ट्स के बाद अब मुझे शादी में ज्‍यादा गिफ्ट्स मिलेंगे। मैं बस फैन्‍स से यही कहना चाहूंगा कि मेरे अब तक के काम को देख‍िए और चिंता मत कीजिए। ऐसा कुछ भी नहीं है।'



'लोगों ने मदद की पेशकश की, अभिभूत हूं'
'लोगों ने मदद की पेशकश की, अभिभूत हूं'

आदित्‍य नारायण ने आगे कहा कि वह सिंपल लाइफस्‍टाइल पसंद करते हैं और उन्‍हें पता है कि पैसे कब और कहां खर्च करने हैं। इसलिए वह खुशकिस्‍मत हैं कि उन्‍हें कभी कंगाली नहीं झेलनी पड़ेगी। हालांकि, आदित्‍य ने यह भी कहा कि रिपोर्ट्स सामने आने के बाद बहुत से लोगों ने उन्‍हें मदद की पेशकश की और वह इस बात से अभ‍िभूत हैं।



जल्‍द ही श्‍वेता अग्रवाल से करेंगे शादी
जल्‍द ही श्‍वेता अग्रवाल से करेंगे शादी

बता दें कि अभी बीते दिनों ही यह खबर आई है कि आदित्‍य नारायण नवंबर या दिसंबर महीने में शादी करने वाले हैं। आदित्‍य अपनी गर्लफ्रेंड श्‍वेता अग्रवाल से जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों करीब 10 साल से साथ हैं। श्‍वेता और आदित्‍य की मुलाकात उनकी डेब्‍यू फिल्‍म 'शापित' के सेट पर हुई थी। श्‍वेता इस फिल्‍म में आदित्‍य के अपोजिट लीड ऐक्‍ट्रेस थीं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35isgpt

No comments:

Post a Comment