सैफ अली खान और करीना कपूर अफेयर से लेकर शादी के बाद तक बॉलिवुड के चर्चित कपल रहे हैं। शादी के पहले ये जोड़ी 'सैफीना' के नाम से खूब सुर्खियों में रही। अभी भी दोनों साथ होते हैं तो केमिस्ट्री देखते बनती है। 16 अक्टूबर 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंधे। यह ग्रैंड सेरिमनी भी हेडलाइन्स में रही थी। आज (16 अक्टूबर) को यहां हैं सैफ और करीना की कुछ खास तस्वीरें।सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलिवुड के चहेते कपल हैं। शादी के पहले और शादी के बाद तक दोनों की केमिस्ट्री हमेशा सुर्खियों में रही है। यहां हैं उनकी कुछ चर्चित तस्वीरें।

सैफ अली खान और करीना कपूर अफेयर से लेकर शादी के बाद तक बॉलिवुड के चर्चित कपल रहे हैं। शादी के पहले ये जोड़ी 'सैफीना' के नाम से खूब सुर्खियों में रही। अभी भी दोनों साथ होते हैं तो केमिस्ट्री देखते बनती है। 16 अक्टूबर 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंधे। यह ग्रैंड सेरिमनी भी हेडलाइन्स में रही थी। आज (16 अक्टूबर) को यहां हैं सैफ और करीना की कुछ खास तस्वीरें।
आसान नहीं थी शादी की राह

पटौदी के छोटे नवाब और बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस एक-दूसरे से मिले, प्यार हुआ और अब खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं। हालांकि यह कहानी आज जितनी आसान दिख रही है, उतनी थी नहीं। सैफ- करीना को अपनी मोहब्बत मुकम्मल करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
फैन्स को था 'सैफीना' की शादी का इंतजार

सैफ की यह दूसरी शादी थी और उनसे उम्र में काफी छोटी करीना को भी अपनी फैमिली को मनाने में काफी टाइम लगा था। शादी से पहले करीना सैफ के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। उनकी बॉन्डिंग सुर्खियों में रहती थी और फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने अपने फैन्स को खुशखबरी दी और 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए।
सैफ के बच्चों से करीना की थी अच्छी बॉन्डिंग

शादी से पहले करीना की सैफ-अमृता के बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो चुकी थी। उनके दोनों बच्चे अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमृता सिंह ने सैफ की शादी के लिए सारा अली खान को खुद तैयार किया था।
शर्मिला टैगोर ने करीना को दिया था शाही जोड़ा

सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने शादी में करीना को शाही जोड़ा और जेवर दिए थे। इन्हें 1939 में पहली बार भोपाल की साजिदा सुल्तान बेगम ने पहना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजाइनर रितु कुमार ने 4 महीने तक साजिदा बेगम के इस जोड़े पर काम किया था ताकि ये फिर से नया जैसा दिखने लगे।
पिता की दूसरी शादी पर सारा ने दिया था ये जवाब

करीना और सैफ के रिसेप्शन में सारा अली खान पहुंची थी। करीना को हग करते हुए उनकी तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो चुकी है। अपने पिता की दूसरी शादी पर सारा इंटरव्यू के दौरान कह चुकी हैं कि वह खुश हैं क्योंकि करीना उनके पिता को बहुत प्यार करती हैं।
शादी के बाद लागू कर दी थी 'नो किसिंग पॉलिसी'

शादी के बाद करीना और सैफ एक-दूसरे को लेकर पजेसिव थे। उन्होंने फिल्मों के लिए 'नो किसिंग पॉलिसी' लागू कर दी थी। इसके तहत दोनों अपने को-स्टार्स को किस नहीं करते थे। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्होंने ये पॉलिसी तोड़ दी और खुद बताया कि अब मच्योर हो गए हैं। यहां तक कि सैफ ने यह भी कहा था कि करीना को 'की ऐंड का' में अर्जुन कपूर को किस करना चाहिए क्योंकि वह उनकी पत्नी बनी हैं। हालांकि इस कपल के किस सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं।
इंटरनेट पर सुर्खियां बनीं किस वाली तस्वीरें

सैफ और करीना एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताने से नहीं चूकते। बर्थडे हो या कोई खास मौका सोशल मीडिया पर उनकी किस वाली ये तस्वीरें काफी वायरल रही हैं। प्यारे से बेटे तैमूर के पैरंट्स 'सैफीना' के घर फरवरी 2021 तक नया मेहमान आने वाला है। इस बीच करीना अपनी शूटिंग में बिजी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j2JV9n
No comments:
Post a Comment