की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। उनके पति विशाल कीर्ति भी अक्सर सुशांत और उनके परिवार की तकलीफों पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने रीसेंटली कुछ पॉइंटर्स में लिखा है कि पीड़ित का परिवार क्या झेल रहा है। पीड़ित की छवि खराब करने पर उठाए सवाल विशाल ने लिखा है, अगर किसी के खिलाफ जुर्म हुआ है और वे केस फाइल करते हैं और हम वादी की ही छवि खराब करने लगते हैं तो इसका मतलब है कि हम उन्हें न्याय देने से इनकार कर रहे हैं। हमेशा ऐसी योजनाओं पर गौर करें। ये योजनाएं शक के बीज डालने के लिए होती हैं ताकि सच जानने से ध्यान हट सके। भयानक दिन को बीत चुके हैं 4 महीने विशाल ने 3 पॉइंट भी शेयर किए हैं। इनमें लिखा है, उस भयानक दिन को 4 महीने बीत गए। आज मेरा सिर्फ यही मेसेज है कि जब पीड़ित या पीड़ित के परिवार को निशाना बनाया जाता है तो यह उनको सहानुभूति ना देने और दुनिया को ये फील कराने के लिए होता है कि वे न्याय पाने के काबिल नहीं। परिवार के लिए नहीं है ये मनचाही स्थिति जब कोई अपराध होता है तो पीड़ित के परिवार के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को समझना बेहद जरूरी है। जरा रुककर सोचिए। परिवार सिर्फ दुख और लॉस से ही नहीं जूझना बल्कि उन्हें जांच एजेंसियों और कोर्ट सिस्टम को भी सपोर्ट करना है। केस कुछ दिन चल सकता है, लोग आगे बढ़ जाएंगे लेकिन परिवार नहीं। अगर आपको लगता है कि परिवार के लिए ये मनचाही स्थिति है तो फिर से सोचिए। पीड़ित को ही प्रताड़ित करना किसी देश की न्याय प्रणाली को चोट पहुंचाने और हर किसी के लिए न्याय पाने को मुश्किल बनाने जैसा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IAhNhk
No comments:
Post a Comment