बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिजम की बहस तेज हो गयी है। सुशांत के फैन्स हर सिलेब्रिटी किड्स को सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं। फैन्स का आरोप है कि करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान, एकता कपूर, सोनम कपूर जैसे स्टार किड बॉलिवुड में नेपोटिजम बढ़ावा दे रहे हैं। अब सुशांत के फैन्स का निशान विवेक ओबेरॉय बने हैं। ट्विटर पर एक फैन विवेक को 'नेपोटिजम बॉर्न' बोल दिया। अब इस मुद्दे पर विवेक का भी रिऐक्शन आया है। जब एक ट्विटर यूजर ने विवेक ओबेरॉय को 'नेपोटिजम बॉर्न' कहा तो इसके जवाब में डायरेक्टर-प्रड्यूसर संजय गुप्ता ने लिखा, 'ये पूरी तरह से बकवास है। क्या तुम्हें पता है कि उन्होंने (विवेक ने) राम गोपल वर्मा की 'कंपनी' पाने के लिए क्या किया था। इसे पाने में उनके पिता का कोई रोल नहीं था। और उनकी परफॉर्मेंस... निश्चित तौर पर यह हमेशा का सबसे अच्छा डेब्यू था।' संजय गुप्ता के इस ट्वीट के जवाब में विवेक ने लिखा, 'थैंक्यू संजय, सच के साथ खड़े होने के लिए। हम में से कई लोगों ने कठिन रास्ता चुना जो ईमानदार टैलेंट और काम पर भरोसा करते हैं। यह गलत लगता है कि जब लोग बिना जानकारी ऐसे कॉमेंट करते हैं। ऐसा एक कॉमेंट आपके सालों की मेहनत को खराब कर देती है।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलिवुड के ज्यादातर सिलेब्स और स्टारकिड पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा जा रहा है। बॉलिवुड के कुछ लोगों और फैन्स के नेपोटिजम के आरोपों के बाद मुंबई पुलिस सुशांत की आत्महत्या की प्रफेशनल राइवलरी के ऐंगल से जांच कर रही है। अभी तक पुलिस 28 लोगों से पूछताछ बयान दर्ज कर चुकी है। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर से भी पूछताछ की जा सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eYCqPF
No comments:
Post a Comment