बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के काफी दिन बाद भी उनके चाहने वाले अपने मन और दिल से उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल सुशांत के साथ फिल्म में उनकी बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली भूमिका चावला का है। भूमिका अभी तक सुशांत की मौत के सदमे से निकली नहीं हैं और अभी भी इस उम्मीद में हैं कि उन्हें जल्द पता चले कि आखिर किस कारण से सुशांत ने अपनी जान दी थी। कई सारे बॉलिवुड सिलेब्स और सुशांत के फैन्स का मानना है कि वह बॉलिवुड नेपोटिज्म के शिकार हो रहे थे और इसी कारण डिप्रेशन में आकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। हालांकि पुलिस अभी भी सुशांत के आत्महत्या के कारणों का पता लगाना चाहती है। ऐसा ही भूमिका चावला चाहती हैं कि आखिर ऐसी क्या बात थी जिससे परेशान होकर उनके ऑनस्क्रीन छोटे भाई ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। 'मुझे पता है, यहां सर्वाइव करना आसान नहीं' फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत की बहन का किरदार निभाने वाली भूमिका ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब 20 दिन हो चुके और मैं अभी भी तुम्हारे बारे में सोचती रहती हूं। अभी तक ताज्जुब है कि ये क्या हो गया। कोई भले ही पर्दे पर साथ छोटी भूमिका निभाए लेकिन फिर भी जुड़ा रहता है। क्या ये डिप्रेशन था, निजी कारण थे... जो भी था तुम्हें बोलना चाहिए था। क्या यह प्रफेशनल था? तो तुमने पहले ही इतनी अच्छी फिल्में कर ली थीं। मझे पता है कि यहां सर्वाइव करना आसान नहीं है। मैं इनसाइडर या आउटसाइडर की बात नहीं कर रही। यह बात है जो भी है।' 'कुछ लोग आपके काम को नकार देते हैं' भूमिका ने आगे अपने नोट में लिखा, 'हां, अगर मैं किसी के साथ 50 से ज्यादा फिल्में करूं और कनेक्ट हो जाऊं तो यह आसान नहीं होता लेकिन मैं खुश हूं कि फिर भी मैं काम कर रही हूं। शायद इसलिए क्योंकि मैंने अपनी मर्जी का काम कर रही हूं और अच्छे काम में विश्वास रखती हूं। यह सच है कि कई बार आप लोगों को (बॉलिवुड या बाहर के) फोन करते हैं, मेसेज करते हैं और वे आपसे गर्मजोशी से बात करते हैं लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो आपके काम को नकार देते हैं या आपको अलग-थलग कर देते हैं... ये दुनिया हर तरह के इंसानों से बनी है। इनमें से ज्यादातर आपकी इज्जत करेंगे लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो जरूरत के समय आपके पास आते हैं। लेकिन जब आप कहते हैं कि आप उनके साथ काम करना चाहते हैं तो वे कहते हैं... चलो देखते हैं या केवल हंस कर आपको चलता कर देते हैं। (हालांकि मैंने पहले ऐसा नहीं किया लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने ऐसा किया...यही जिंदगी है... कुछ भी बिना मेहनत और कठिन परिश्रम के नहीं मिलता।)' 'लाखों की आबादी में तन्हा करता है ये शहर' भूमिका ने सुशांत के लिए आगे लिखा, 'हां, मैं अभी भी हर चीज के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं...मैंने फैसला किया कि मैं सोचूंगी चलो ठीक है...लेकिन शायद सबके लिए यह सब ठीक नहीं होता...कोई बात नहीं सब पॉजिटिव है... लेकिन अगर आप अपने प्रफेशन से संतुष्ट नहीं हैं या किन्ही कारणों से डिप्रेशन में हैं तो... ये शहर हमें हमारे सपने देता है, नाम देता है... कभी-कभी गुमान देता भी कराता है..लाखों की आबादी में कुछ तन्हा भी करता है। अगर कुछ भी ऐसा है तो मुझे उम्मीद है कि वह हमें हमारे मरने से पहले पता चलेगा कि क्या था...तुम जहां भी हो तुम्हारे लिए और तुम्हारे परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।' बता दें कि पर्दे पर सुशांत की बहन का किरदार निभा चुकीं भूमिका इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर सुशांत के लिए बेहद भावुक पोस्ट लिख चुकी हैं। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत की जांच कर रही है और उसने अभी तक 28 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मुंबई पुलिस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से भी इस मामले में पूछताछ करेगी। साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से डेब्यू करने वाले सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VHrNc3
No comments:
Post a Comment