Breaking

Tuesday, May 5, 2020

अमिताभ-रानी के बीच किस और यह 'किस्सा'

साउथ ऐक्ट्रेस ने बॉलिवुड में आने से पहले ही यह तय किया था कि वह अंतरंग सीन नहीं करेंगी। इसे काजल अग्रवाल ने जारी भी रखा। पर, बाद में उन्होंने खुद इस नियम तो तोड़ा और रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार स्क्रीन पर लिपलॉक करती नजर आईं। अब काजल अग्रवाल ने इसके पीछे और के एक किस को वजह बताया है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। काजल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने शुरू में तो यह सोचा ही था कि वह यह सब कुछ बड़े पर्दे पर नहीं करेंगी। पर, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक देखी तो उनकी सोच बदल गई। काजल ने यह कही बात काजल आगे कहती हैं, इस फिल्म में दोनों ही शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण एक-दूसरे का साथ देते हैं। एक सीनियर नागरिक किसी लड़की को किस करे तो यह सही नहीं लगता। पर, एक सहारा दे रहा इंसान जब करता है तो वह अहसास कुछ और होता है। उस समय आप इसे एक किस के रूप में नहीं देख रहे होते हैं। बल्कि इसके पीछे आप संवेदनाओं को महसूस कर रहे होते हैं। 'इस फिल्म में जरूरी था यह सीन' काजल ने आगे कहा, जब मैं दो लफ्जों की कहानी कर रही थी तो मैंने यही सोचा। मैं ईमानदारी से कह रही हूं कि उस समय यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी और तब यह नहीं करना बेहतर नहीं होता। एक दिव्यांग लड़की अपने अहसास को कैसे प्रदर्शित कर सकती है। मुझे लगा कि कहीं न कहीं यह सही है और उसके बाद मैंने काफी सोच समझकर ही यह फैसला किया। 'कई फिल्में इसीलिए छोड़ दीं' इस इंटरव्यू के दौरान काजल ने यह माना कि कई सारे प्रॉजेक्ट्स उन्होंने बॉलिवुड के सिर्फ इसलिए छोड़ दिए कि उसमें अंतरंग दृश्य या लिपलॉक सीन जरूरी था। काजल यह सीन नहीं करना चाहती थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c78qiP

No comments:

Post a Comment